हथीन: मेवात मॉडल स्कूल में मनाए गए 69वें गणतंत्र दिवस उपमंडल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चों ने कार्यक्रमों में देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इससे पहले उपमंडल अधिकारी ना. मनीष शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व कन्या भू्रण हत्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को स्कूली बच्चों ने जागृत किया। स्कूली बच्चों ने भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ अभियान पर नाटक पेश कर खूब वाह वाही लूटी। कार्यक्रम में सेंट जॉन स्कूल, मोडिश पब्लिक स्कूल, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हथीन, बाल व कन्या, मेवात मॉडल स्कूल, कस्तुरबा गांधी स्कूल, शांति निकेतन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में शुभारंभ के मौके पर पुलिस की टुकड़ी व स्कूली बच्चों ने मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस सुरक्षा का बंदोबस्त चाक चौबंद था। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अव्यवस्था का आलम व स्कूली बच्चों को नहीं मिला प्रोत्साहन
खंड स्तर के मेवात मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम रहा। लोगों को बैठने की ठीक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग जमीन पर बैठने को मजबूर हुए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत नहीं किया गया। जिससे कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूल संचालकों ने नाराजगी जताई। स्कूल संचालकों का आरोप था की ऐसा पहली बार हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: