Followers

हथीन के मस्जिदों, मदरसों और स्कूलों में फहराया गया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Hathin news in Hindi. Republic Day celebrated in Jama Masjid, Madarsa and Schools. Tiranga and Rashtragan gaya gaya
hathin-republic-day-celebrated-in-jama-masjid-madarsa-schools

ग्रामीण आंचल मेेंं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की धूम रही। ग्रामीण क्षेत्रों के अलग अलग मदरसे, मकतब व सरकारी स्कूलों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के तहत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम कर तिरंगे को सलामी दी गई।  ग्रामीण स्कूल में लड़कियों ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

धीरनकी  के केबीएस स्कूल में मना गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

गांव के इस स्कूल में अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफुद्दीन खान ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रबंधक मास्टर शहरून खान ने किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगा रंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर सेवा निवृत अध्यापक शहीद अहमद, शकील अहमद अंधरोला, प्रभु दयाल आर्य, फारूक खान के अलावा गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

akhil-bhartiya-shahidane-mewat-sabha-image

अजमत खां इंडियन पब्लिक स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजमत खां इंडियन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मानित किया गया। स्कूल में छात्रों ने नाटक के माध्यम से बुराईयों को दूर करने के लिए संदेश दिया। छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजमत खां ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। स्कूली बच्चों ने इस मौके पर राष्ट्रीय गान गाया। स्कूल के संचालक मास्टर इकबाल ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। 

हथीन जामा मस्जिद में फहराया तिरंगा

हथीन स्थित जामा मस्जिद के मदरसे (दारूल उलूम अबदिया) में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मौलाना हाशिम व मदरसा के संचालकों ने ध्वजारोहण किया।  

मौलाना हाशिम, कारी हसीन, मोहम्मद आरिफ,  मौलाना जुबैर, हाफिज ओसामा, मुफ्ती रफीक, कारी युसूफ, कारी शाह आलम ने तालीम हासिल करने वाले बच्चों को गणतंत्र दिवस की गरीमा के बारे में बताया। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हाशिम ने इस मौके पर लोगों को बुराइयों से दूर रहने का आवाहन किया। 

मलाई  स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

मलाई गांव के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गांव की छात्रा प्रवीन ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के प्राचार्य आजम खान ने बच्चों का गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। तथा उन्होंने बच्चों को पढ़ाई करने पर बल दिया। इस मौके पर मौके पर सरफुद्दीन पीटीआई, प्रवक्ता हारून खान,  आनंद प्रकाश, उदय पाल, आमीन, मोहम्मद जुबैर, रविंद्र दीक्षित के अलावा गांव के चारों स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे। 

मालूका मिडिल स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा प्रियंका ने ध्वजा रोहण किया। स्कूल मुखिया मास्टर ओमबीर व प्रताप ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को तालीम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। गांव की तरफ से सरपंच साबिर ने बच्चों को पुरस्कृत किया। 

आली मेव स्कूल में गणतंत्र दिवस पर हुए कार्यक्रम आयोजित

आली मेव स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइएस क्वालीफायर मुस्ताक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी जमील ने की। इस मौके पर पूर्व पार्षद हाजी अल्ताफ , मौलाना मुबारक मुख्य रूप से मौजूद थे। 

घर्रोट स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

घर्रोट के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांव की महिला सरपंच सीमा देवी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए। समाज सेवी पदम स्वरूप गोयल ने स्कूल के लिए 51 हजार, तथा गांव के लोगों ने 36 हजार की राशि अनुदान के लिए मौके पर दी। ताकि स्कूल में बच्चों की सहूलियत के काम कराए जा सकें। स्कूल मुखिया रामदेव ने बच्चों को पढऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षक हसन मोहम्मद, जगत राज रावत, रणबीर, ओम पाल के अलावा पूरा स्टाफ मौजूद था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: