Followers

विड्रॉल फार्म पर फर्जी हस्ताक्षर करके ठग ने SBI में दूसरे के खाते से निकाल लिए डेढ़ लाख रुपये

Hathin news. A cheated withdraw derh rakh rupees from other account due to fake sign in SBI
hathin-cheater-withdraw-rs-1-5-lakh-from-other-account-fake-sign

हथीन: विड्रॉल फार्म पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक ठग ने स्टेट बैंक आफ इंडिया से सवा लाख रुपये निकाल लिए। बैंक प्रबंधक हरदेव प्रसाद मेहता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैंक प्रबंधक ने अपनी शिकायत में बताया है कि अनिल आर्य नामक शिक्षक का बैंक में खाता है। 17 नवंबर 2017 को कोई अज्ञात व्यक्ति बैंक में आया और विड्रॉल फार्म पर खाताधारक अनिल आर्य के खाते से सवा लाख रुपये निकालकर ले गया। 

खाताधारक को जब उसके खाते से राशि निकलने का पता चला तो उसने बैंक में शिकायत की। शिकायत के आधार पर विड्रॉल फार्म की जांच की गई तो उस पर हस्ताक्षर हूबहू खाताधारक अनिल आर्य के हस्ताक्षर की तरह पाए गए। खाताधारक ने उक्त हस्ताक्षर को फर्जी बताया। 

बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति सवा लाख रुपये अनिल आर्य के खाते से निकलवाकर ले जाता हुआ पाया गया। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: