फरीदाबाद: आज गणतंत्र दिवस है, आज भारत में आसियान देशों के राष्ट्रध्यक्ष आयें हैं, भारत के लिए ये गौरव की बात है, आज के दिन कोई गलत सन्देश नहीं जाना चाहिए इसलिए करणी सेना ने आज पद्मावत फिल्म का विरोध छोड़ दिया है, यही वजह है कि आज फरीदाबाद के सभी सिनेमाघर भरे पड़े हैं. आज लोग आराम से पद्मावत फिल्म देख रहे हैं.
शहर के SRS मॉल और PVR में पद्मावत फिल्म देखने वालों को आज काउंटर पर टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि सभी सीटें ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं. सिर्फ 11 बजे रात वाले शो में सीटें मिल सकती हैं, शायद रात में लोगों को करणी सेना से अधिक डर लगता है इसलिए रात के शो नहीं बुक किये जा रहे हैं लेकिन दिन के सभी शो आज हाउसफुल हैं.
Post A Comment:
0 comments: