Followers

करणी सेना ने छोड़ा पद्मावत का विरोध तो सिनेमाघर हुए हाउसफुल, SRS मॉल और PVR में नहीं हैं टिकट

Padmaavat Film in SRS Mall and PVR Crown Plaza seats become houseful in Faridabad on Republic Day
padmaavat-film-seats-become-housefull-in-faridabad-pvr-and-srs-mall

फरीदाबाद: आज गणतंत्र दिवस है, आज भारत में आसियान देशों के राष्ट्रध्यक्ष आयें हैं, भारत के लिए ये गौरव की बात है, आज के दिन कोई गलत सन्देश नहीं जाना चाहिए इसलिए करणी सेना ने आज पद्मावत फिल्म का विरोध छोड़ दिया है, यही वजह है कि आज फरीदाबाद के सभी सिनेमाघर भरे पड़े हैं. आज लोग आराम से पद्मावत फिल्म देख रहे हैं.

शहर के SRS मॉल और PVR में पद्मावत फिल्म देखने वालों को आज काउंटर पर टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि सभी सीटें ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं. सिर्फ 11 बजे रात वाले शो में सीटें मिल सकती हैं, शायद रात में लोगों को करणी सेना से अधिक डर लगता है इसलिए रात के शो नहीं बुक किये जा रहे हैं लेकिन दिन के सभी शो आज हाउसफुल हैं.

शहर में अधिकतर सिनेमाघरों में पद्मावत फिल्म लग चुकी है, सिर्फ शुभम टावर में यह फिल्म नहीं लगाई गयी है, आधे शहर वाले शुभम टावर में फ़िल्में देखते हैं क्योंकि यहाँ पर अन्य स्थानों से टिकट का रेट कम होता है, कुछ लोग परेशान हैं कि शुभम टावर में फिल्म लगेगी या नहीं, ऐसा लगता है कि माहौल शांत होने पर ही शुभम टावर में फिल्म लगेगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: