Followers

रैन बसेरों की हालत देखकर रेडक्रॉस के सचिव पर भड़के मंत्री विपुल गोयल, सस्पेंड करने की दी चेतावनी

vipul-goel-get-angry-to-see-rain-basera-reality-for-poor-in-winter

फरीदाबाद: विपुल गोयल को एक्शन मंत्री कहा जाता है, अब उन्होंने एक्शन लेना शुरू कर दिया है, सर्दियाँ आने वाली हैं लेकिन रेन बसेरों की हालत खुद बेसहारों जैसी है, सर्दियों में गरीबों के लिए रेन बसेरे ही सहारा होते हैं लेकिन पिछले दिनों चेक करने पर लगभग सभी रेन बसेरों की पोल खुल गयी.

सरकार और प्रशासन की फजीहत होते देखकर कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने रेन बसेरा चलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

आज विपुल गोयल ने एक साथ रैडक्रॉस के तीन रैन बसेरों औचक निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर मंत्री ने रैड क्रॉस सचिव को जमकर फटकार लगाई. उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सचिव साहब, काम कर लो वरना बुढ़ापे में सस्पेंड कर दूंगा.

रैन बसेरों में साफ सफाई, टॉयलेंट बाथरूम कि उचित व्यवस्था न होने पर और छोटी रजाईयां और उनकी क्वालिटी खराब होने पर मंत्री साहब अधिकारियों पर भडकते हुए नजर आये। इतना ही नहीं संस्पेंड कर देने की धमकी देते हुए एक दिन में सब कुछ ठीक करने के निर्देश भी दे डाले। 

विपुल गोयल ने सर्वप्रथम मंत्री ने सैक्टर 14 के नशा मुक्ति केन्द्र मेंं बनाये गये रैन बसेरे का निरीक्षण किया जहां मंत्री साहिब रजाई गद्दों की क्वालिटी और लंबाई चौडाई कम होने से रैडक्रॉस अधिकारियों पर भडकते हुए नजर आये, इतना ही नहीं रैडक्रॉस अधिकारियों पर वाहवाही लूटने के लिये महिला रैन बसेरा दिखाना भी महंगा पड गया, क्योंकि रैन बसेरे में टॉयलेट बाथरूम और पानी की उचित व्यवस्था ही नहीं थी जिसे देखकर मंत्री साहिब रैडक्रॉस सैक्रेटरी बीबी कथूरिया पर भडक गये और कहा कि सैक्रेटरी साहब काम ठीक से कर लो नहीं तो बुढापे में सस्पेंड कर दूंगा। 

मंत्री विपुल गोयल का निरीक्षण यहीं नहीं रूका इसके बाद रैडक्रॉस के मुख्यालय और ओल्ड फरीदाबदा रेलवे स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया जहां कि व्यवस्थायें ठीक न होने पर मंत्री ने रैडक्रॉस अधिकारी को निर्देश दिये कि एक दिन में रजाई गद्दे और टॉयलेट बाथरूम की व्यवस्थायें ठीक कर लो। 

इस निरीक्षण के बारे में उद्योगमंत्री विपुल गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में कमियां पाई गई है जिन्हें पूरा करने के निर्देश दे दिये गये हैं जल्द बेसहारा और बेघरों को पूरी सुविधायें दी जायेंगी। उनके साथ पार्षद नरेश नंबरदार, पार्षद छत्रपाल, पूर्व पार्षद धर्मपाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: