Followers

टाटा 407 ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर, गंभीर हालत में सफदरजंग रेफर

tata-407-hit-moter-bike-rider-injured-referred-in-safdrjung-hospital

हथीन के मलाई गांव में मोटरसाइकिल सवार रौनक नामक युवक को टाटा 407 ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल मलाई निवासी रौनक को गंभीर अवस्था में नूंह के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहां से गंभीर हालत में उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। 

मलाई निवासी रौनक सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से उटावड की तरफ से जा रहा था। बताया गया है कि मलाई गांव के समीप होडल नूंह रोड पर एक दूध की डेयरी समीप एक टाटा 407 ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नूंह अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: