सीएम उडऩे दस्ते व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हथीन में बगैर लाइसेंस के एक दंत चिकित्सक के क्लीनिक पर छापे की कार्रवाई की। छापामार टीम ने मामला दर्ज करके दो झोलाछाप डाक्टरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए डाक्टर हरपाल हथीन तथा डॉक्टर रामलाल पलवल का रहने वाला बताया गया है। क्लीनिक से 15 किस्म की दवाइयां व औजारों तथा कुछ अन्य रिकार्ड को भी टीम ने अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के उप सिविल सर्जन डॉ जेपी प्रसाद, दंत चिकित्सक डॉ अंजली व सीएम उडऩ दस्ते के निरीक्षक सुभाष यादव ने शहर के गुलाबशाह चौक पर तंवर डेंटल क्लीनिक पर छापे की कार्रवाई की। इस क्लीनिक को डाक्टर हरपाल चलाता है।
कार्रवाई के दौरान टीम ने छोला छाप डाक्टर से क्लीनिक चलाने के कागजात तथा प्रेक्टिस से संबंधित कागजात मांगे। बताया गया है कि हरपाल ने कहा कि यहां पर पलवल से रामलाल नामक दंत चिकित्सक आता है वह तो सहायक है। इस पर टीम ने रामलाल को भी बुला लिया, उससे क्लीनिक के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसके बाद भी कोई डिग्री बरामद नहीं हुई। । पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों डाक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: