फरीदाबाद। प्रदेश स्तर पर चल रही महाग्राम योजना के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव सोतई में आज क्षेत्रीय विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने विकास की बौछार करते हुए 8 करोड़ 12 लाख रुपए के उद्घाटन किए, जिसमें तीन ट्यूबवैल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गांव की फिरनी व मुख्य रास्तों को पक्का करने का काम शामिल है।
विधायक शर्मा ने कहा कि गांव सोतई में 8 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से इस गांव की कायाकल्प की जाएगी और यहां बेहतर पीने के पानी के साथ-साथ सीवरेज, फिरनी व गांव के रास्तों को दुरुस्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोतई गांव का शहर की तर्ज पर विकास होगा और यहां के निवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने जहां विधायक टेकचंद शर्मा का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं गांव सोतई को महाग्राम योजना के तहत चुने जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आभार जताया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सोच विकासपरक है और उनके कुशल नेतृत्व में गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास हो रहा है और पृथला क्षेत्र के लिए तो मुख्यमंत्री साक्षात् भागीरथ की भूमिका निभा रहे है।
विधायक शर्मा ने कहा कि गांव सोतई में 8 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से इस गांव की कायाकल्प की जाएगी और यहां बेहतर पीने के पानी के साथ-साथ सीवरेज, फिरनी व गांव के रास्तों को दुरुस्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोतई गांव का शहर की तर्ज पर विकास होगा और यहां के निवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने जहां विधायक टेकचंद शर्मा का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं गांव सोतई को महाग्राम योजना के तहत चुने जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आभार जताया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सोच विकासपरक है और उनके कुशल नेतृत्व में गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास हो रहा है और पृथला क्षेत्र के लिए तो मुख्यमंत्री साक्षात् भागीरथ की भूमिका निभा रहे है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षाे के दौरान पृथला क्षेत्र के सभी गांवों में समान रुप से विकास कार्य करवाए गए है और आने वाले समय में भी विकास का पहिया थमेगा नहीं बल्कि तीव्र गति से घूमेगा। शर्मा ने कहा कि प्रदेशस्तर पर चलाई जा रही महाग्राम योजना के तहत हर जिले से एक गांव को लिया गया है, जिसके तहत पृथला क्षेत्र के गांव सोतई को इस योजना के तहत लिया गया है और सोतई गांव निगम क्षेत्र से बाहर एक ऐसा पहला गांव है जहां पर पेयजल व सीवरेज व्यवस्था शहरीकरण की तर्ज पर हो रही है जिस पर लगभग 8.12 करोड़ की राशि खर्च होगी।
विधायक शर्मा ने इस योजना के तहत पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था हेतू 2.81 करोड की राशि एंव 3 नए ट्यूबवैल लगाऐ जाएंगे तथा गांव की फिरनी व अन्दर रास्तों मे 7.5 कि. मी. लम्बी पाईप लाईन डलवाई जाएगी, जिससे गांव में औसत 55 लीटर की जगह 135 लीटर प्रति व्यक्ति पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ 5.36 करोड की राशि से 6.9 कि. मी. की सीवरेज पाईप लाईन डलवाई जाएगी तथा गांव में पानी शुद्धीकरण हेतू 1 एम. एल डी. का ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाया जाएगा, जिससे शुद्ध हुए पानी को कृषि मे उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह समाज में भाईचारा कायम करके रखे और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे में अपना सहयोग देकर विकास की इस गति को थमने न दे।
Post A Comment:
0 comments: