Followers

यशवीर डागर का बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन, तुरंत करवाएं किसी मनोचिकित्सक से इलाज: नगेंदर भड़ाना

nit-mla-nagender-bhadana-said-yashwir-dagar-mansik-santulan-kharab

फरीदाबाद: एनआईटी 86 के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि उनका दिमागी संतुलन खराब चुका है जिसकी वजह से उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं. आपको बता दें कि यशवीर डागर ने बीजेपी की टिकट पर NIT 86 से चुनाव लड़ा था लेकिन वह नागेन्द्र भड़ाना से हार गए थे.

पिछले कुछ समय से दोनों नेताओं में अनबन चल रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के कामों में इनेलो विधायक नागेन्द्र भड़ाना की पूरी मदद कर रही है, यशवीर डागर चाहते हैं कि एनआईटी में विकास का क्रेडिट उन्हें मिले ताकि अगली बार टिकट मिलने पर उन्हें राजनीतिक फायदा मिले, नागेन्द्र भडाना सोच रहे हैं कि अगर हम विकास का क्रेडिट यशवीर डागर को देंगे तो उनका खुद का पत्ता साफ़ हो जाएगा. नागेन्द्र भडाना फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को विकास का पूरा क्रेडिट दे रहे हैं लेकिन यशवीर डागर को नहीं.

आज विधायक नागेन्द्र भडाना ने सीधे तौर पर यशवीर डागर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने यशवीर डागर का मानसिक संतुलन खराब बताते हुए अपने विकास कार्य भी गिनाये साथ ही यह भी बताया कि वह आगे क्या करने वाले हैं, उन्होने यशवीर डागर को किसी अच्छे मनोचिकित्सक से इलाज करा लें क्योंकि उनकी उम्र अभी बहुत कम है.

नागेन्द्र भडाना का पूरा बयान

दोस्तो मेरे मित्र यशवीर ड़ागर जी का दिमाग़ी संतुलन ख़राब हो गया है। इसके चलते वे ऊझुल बातें कर रहे। दरसल माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा दिए फ़ंड से केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गूजर्र जी व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से एन॰आई॰टी॰86 के हर वार्ड हर गली में कोई ना कोई विकास कार्य चल रहा है और एन॰आई॰टी॰86 का विकास तेज़ी से हो रहा है। एन॰आई॰टी॰86 में वो काम हो रहे जो पिछले 40सालों मैं नही हुए। जैसे कि 3 नम्बर पुलिया से लेकर पाली गाँव और डबुआ गाँव से लेकर ग़ाज़ीपुर होते हुईं नगला गाँव होते हुएँ सोहना रोड तक। पहले सिवर लाइन उसके बाद RMC सड़क उसके बाद LED लाइट लगाने का कार्य चल रहा है।

साथ ही साथएन॰आई॰टी॰86 कि मुख्य सड़क 60ftरोड जो प्याली चौक से लेकर 60ft एंड तक चारलेन का कार्य शुरू हो गया है।इसमें बीच में 1.5 ft का डिवाइडर लगाया जा रहा है साथ ही साथ दोनो तरफ़ रोड को 12ft चोड़ा किया जायेंगे और डिवाइडर पर नये पोल ओर LED लाइट लगाइ जाएगी जिसका काम शुरू हो गया है।साथ ही साथ ग़ोछि डैन के दोनो तरफ़ RMC सड़क ओर LED लाइट लगाई जाएगी यह सड़क एन॰आई॰टी॰86 के जाम कि समस्या को दूर करदेगी। साथ ही साथ रैन्यवेल्ल कि स्पेशल लाइन ने पानी कि समस्या को दूर कर दिया है। इसके साथ पानी निकासी के लिये सभी मैन रोड पर बड़ी सिवर का कार्य चल रहा है। व अन्य कार्य को देखकर उन का दिमाग़ी संतुलन बिगड़ गया है। मेरा उनको सुझाव है किसी मोनोचिकित्सक को दिखा दे। अभी उनकी उम्र ही किया हुई है।
दोस्तों ऐसे लोगों कि बातों को ज़ायद तवजु ना दते हुए मुझे विकास के कार्य को तवजु देना है।
आप सभी से मिल रहे सहयोग के लिए मैं हमेश आभारी रहूँगा
आप का सेवादार :-
नगेंद्र भड़ाना
विधायक NIT फ़रीदाबाद
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: