Followers

शर्मनाक, नीमका जेल में देवर से मिलने गयी थी महिला, पुलिसवाले ने कमरे में लूटी इज्जत, देखो VIDEO

policeman-raped-women-in-neemka-jail-faridabad-went-to-meet-dewar

फरीदाबाद: फरीदाबाद की नीमका जेल में बहुत ही शर्मनाक घटना घटी है. एक महिला जो अपने देवर से मिलने के लिए जेल के अन्दर गयी थी, उसे एक पुलिसकर्मी ने देवर से बात कराने के बहाने अकेले कमरे में ले जाकर रेप कर दिया और महिला की इज्जत को तार तार कर दिया.

महिला ने बताया कि - वह जेल में अपने देवर से मिलने के लिए गयी थी, मिलाई करते समय लास्ट में मेरे देवर कहने लगे कि जेल में स्कीम निकली है जिसके मुताबिक़ मैं पांच मिनट रोजाना अपने घर पर बात कर सकता हूँ, पुलिस वाले वहीं पास में ही खड़े थे, मेरे देवर ने पुलिस वाले से कहा कि ये मेरी भाभी हैं, कभी मिलने आयें तो ध्यान रखना, इसके बाद पुलिस वाले ने मुझे बाहर नहीं निकलने दिया और एक कमरे में ले जाकर कहा कि मैं नंबर दे रहा हूँ इसपर तुम अपने देवर से पांच मिनट बात कर लेना. 

महिला ने आगे बताया कि - इसके बाद पुलिसवाले ने मेरा हाथ पकड़ लिया और अपनी पैंट खोल लिया और पीछे से मेरी गर्दन पकड़ ली और मेरी इज्जत लूट ली, उसनें मेरे मुंह में भी... महिला ने बताया कि रेप के वक्त मैं चिल्लाई भी थी लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी, कमरे में और कोई था ही नहीं. मैंने अपने गर्दन बहुत इधर उधर की लेकिन उसनें मेरी गर्दन नहीं छोड़ी और मेरी इज्जत तार तार कर दी.

आरोपी रेपिस्ट पुलिसवाले के खिलाफ दर्ज हुई FIR

महिला ने बताया कि वह पुलिस वाले का नाम तो नहीं जानती लेकिन सामने आने पर वह उसे पहचान लेगी. उसकी शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं 342,376 B, 377 IPC के अंतर्गत FIR (No. 691 dt 26/12/17) दर्ज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कर्मचारी की शीघ्र ही पहचान करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: