फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले की नीमका जेल से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। अब तक जो सूचना सूत्रों द्वारा मिली है उसके मुताबिक़ जेल में तैनात पुलिसकर्मी ने जेल में अपने रिश्तेदार से मिलने गयी महिला से छेड़छाड़ किया है। महिला अपने भाई और सास ससुर के साथ अपने देवर से मिलने आई थी और अब महिला के परिजनों का आरोप है कि मुलाक़ात के बाद जब महिला जेल से बाहर आने वाली थी तभी उसे एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया और अंदर कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया।
जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है और महिला के परिजन सड़क जाम कर सड़क पर हंगामा कर रहे हैं। कुछ पत्रकार जेल के इस हंगामे की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे जिनसे जेल प्रशासन ने बदतमीजी की है। ये खबर अभी सूत्रों के आधार पर ही आधारित है। असली खबर अब तक नहीं मिल सकी है लेकिन कुछ न कुछ लफड़ा हुआ है तभी बड़ा हंगामा हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: