Followers

पलवल CIA पुलिस ने खतरनाक लुटेरे इकबाल को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

palwal-police-cia-arrested-iqbal-from-utawad-chowk-hindi-news

सीआइए पुलिस पलवल ने हथियारों के बल पर लूटपाट के एक पुराने मामले में नामजद फरार चल रहे फिरोजपुर झिरका के गांव नावली निवासी इकबाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए आरोपी इकबाल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

सीआइए में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर अभय पाल को सूचना मिली कि नावली निवासी इकबाल किसी काम से उटावड चौक पर आया हुआ है। इकबाल पर हथियारों के साथ लूटपाट का 27 सितंबर 2015 को पुलिस में मामला दर्ज है।

सूचना के आधार पर अभयपाल व सिपाही साबिर ने छापा मारकर उटावड के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक ने अपना नाम इकबाल निवासी नेवली बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: