सीआइए पुलिस पलवल ने हथियारों के बल पर लूटपाट के एक पुराने मामले में नामजद फरार चल रहे फिरोजपुर झिरका के गांव नावली निवासी इकबाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए आरोपी इकबाल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सीआइए में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर अभय पाल को सूचना मिली कि नावली निवासी इकबाल किसी काम से उटावड चौक पर आया हुआ है। इकबाल पर हथियारों के साथ लूटपाट का 27 सितंबर 2015 को पुलिस में मामला दर्ज है।
सूचना के आधार पर अभयपाल व सिपाही साबिर ने छापा मारकर उटावड के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक ने अपना नाम इकबाल निवासी नेवली बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: