फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया की मुसीबतें आने वाले समय में काफी बढ़ सकती हैं क्योंकि जैसे ही गुरुग्राम पुलिस उन्हें छोड़ेगी वैसे ही फरीदाबाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार है. इस वक्त बॉबी कटारिया गुरुग्राम में चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं, वहां पर CIA वाले उनका स्वागत कर रहे हैं, जैसे ही बॉबी कटारिया वहां से फ्री होंगे वैसे ही फरीदाबाद पुलिस भी उनका स्वागत करेगी.
आपको बता दें बॉबी कटारिया के खिलाफ सबसे पहले फरीदाबाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हुई थी लेकिन बॉबी को बड़ा युवा नेता समझकर पुलिस उनपर हाथ नहीं धर रही थी लेकिन अब पुलिस को पता चल चुका है कि बॉबी कटारिया सिर्फ बातें बड़ी बड़ी करते हैं, उनके पीछे चार लोग खड़े होने वाले भी नहीं हैं.
आपको बता दें कि बॉबी कटारिया के खिलाफ पिछले हफ्ते अरावली इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 85 फरीदाबाद की प्रिंसिपल रीमा राय ने थाना भूपानी फरीदाबाद में FIR (No. 447/17) दर्ज कराई थी. उनके खिलाफ पुलिस ने धारा 385,385,506 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता रीमा रॉय का कहना है कि बॉबी कटारिया ने फेसबुक पर लाईव आकर उन्हें व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी व पैसों की मांग की थी, जिसकी वजह से उनका परिवार में सदमें में है। इसी मामले में फरीदाबाद पुलिस बॉबी कटारिया को रिमांड पर ले सकती है और पुलिस सूत्रों की माने तो बॉबी कटारिया नया साल हवालात या जेल में गुजरेगा।
पुलिस को गालियाँ देते हैं बॉबी कटारिया
आपको बता दें कि बॉबी कटारिया पुलिस वालों को गालियाँ देकर फेसबुक पर काफी पॉपुलर हो गए हैं. दो दिन पहले उन्होंने पुलिस वालों को जमकर गालियाँ दीं, उन्होंने पुलिस वालों की बीवी बच्चों को भी नहीं छोड़ा और कहा कि आप लोग अपना DNA टेस्ट करा लो क्योंकि आप लोग ड्यूटी पर बाहर रहते हैं और वहां आपकी बीवी पता नहीं क्या करती होगी. उन्होंने पाकिस्तान का नाम भी ले लिया. अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके चार दिन के लिए रिमांड पर लिया है.
Post A Comment:
0 comments: