Followers

पलवल के डीसी मनीराम शर्मा के आये अच्छे दिन, खट्टर की नजर में चमके

palwal-dc-maniram-sharma-pramotion-final-by-cm-manohar-lal-khattar

पलवल, 29 दिसम्बर: हरियाणा सरकार ने पहली जनवरी, 2018 से 15 आईएएस अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए हैं जिनमें पलवल के उपायुक्त मनीराम शर्मा का भी नाम है, मनीराम शर्मा ने जिस तरह से पलवल की जनता के जिलों में जगह बनायी है वह खट्टर की नजरों में चमक उठे हैं।

पद्दोनत हुए अफसरों में 1993 बैच के IAS वी. ऊमाशंकर, सुकृति लिखी और नीरजा शेखर को उच्चतर प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत किया गया है। 

सरकार ने दीप्ति ऊमाशंकर, जो इस समय केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, को भी उच्चतर प्रशासनिक ग्रेड में प्रोफोर्मा पदोन्नति दी है।

इसी प्रकार, 2009 बैच के यश गर्ग पंकज, शरणदीप कौर बराड़, अशोक कुमार शर्मा और मनी राम शर्मा को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत किया गया है। 2014 बैच के अनीश यादव, मनोज कुमार, मुनीष शर्मा, श्रीमती रानी नागर, विक्रम और श्रीमती मोनिका गुप्ता को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नत किया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: