Followers

102 करोड़ रुपए वाली सड़क का निर्माण शरू, अगर कमीशन नहीं खाया गया तो 5-10 साल नहीं टूटेगी रोड

badkhal-vidhansabha-outer-peripheri-road-construction-started-102-crore

फरीदाबाद, 30 दिसम्बर: आज बडखल विधानसभा की सबसे बड़ी परियोजना पर काम शुरू हो गया है, इस परियोजना के अंतर्गत नीलम-बाटा रोड से होते हुए आऊटर पेराफेरी रोड का निर्माण किया जाएगा जिसपर करीब 102 करोड़ रुपये की लागत आएगी. अगर इस रोड का ईमानदारी से बिना कमीशन खाए निर्माण किया गया तो इस रोड के बनने के बाद ना सिर्फ विधायक सीमा त्रिखा की वापसी आसान होगी बल्कि बडखल विधानसभा में विकास भी देखने को मिलेगा लेकिन अब तक जितनी भी सड़कें बनी हैं अधिकतर सड़कों में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किये जाने के आरोप लगे हैं और नेताओं पर कमीशन खाने के भी आरोप लगे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सड़क बाटा चौक से नीलम चौक, नीलम चौक से भगत सिंह चौक, भगत सिंह चौक से बीके चौक, बीके चौक से हार्डवेयर चौक, हार्डवेयर से बाटा चौक तक बनेगी, सड़क के निर्माण पर कुल 102 करोड़ का भारी भरकर खर्च आएगा. 

आज क्षेत्रीय विधायक सीमा त्रिखा ने क्षेत्र के सभी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मौजिज लोगों से 111 नारियल फुड़वाकर विधिवत रुप से इस रोड का उद्घाटन करवाया। इस दौरान किन्नर समाज से सिमरन चौधरी ने पहला नारियल फोड़ा और उसके बाद अन्य सामाजिक लोगों ने विधिवत रुप से इसकी शुरुआत की।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम की मेयर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, हेमा बैंसला, सुभाष आहुजा स्थानीय सभी पार्षदों सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान क्षेत्र की बदहाल सड़कों को सीमेटिंड बनवाने का वायदा उन्होंने जनता से किया था और आज अपने उसी वायदों को पूरा करते हुए क्षेत्र की सड़कों को बनवाने के बाद अब शहर की प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि बाटा चौक से शुरु हुई यह सड़क क्षेत्र की सात वार्डाे से होकर गुजरेगी. वहीं इस सड़क से बडखल विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर लोग आवागमन करते है और इस सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी वहीं क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का तीन तिहाई पहले चरण में बडखल का आता है और पहले चरण में क्षेत्र की सड़कों का जीर्णाेद्धार करवाया जा रहा है और पानी की समस्या का भी जड़मूल से समाधान किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: