सूत्रों के हवालों से पता लगा कि आला पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और पूरे मामले की गहनता से तहकीकात की। इस दौरान पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि महिला अगर जेल में भी सुरक्षित नहीं है तो कहीं भी सुरक्षित नहीं रह सकती। साथ ही पीड़ित महिला ने आपबीती सुनाते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की, कहा ताकि आगे से कोई पुलिस कर्मी महिलाओं के साथ ऐसी हरकत न कर सके।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दिनांक 26.12.17 को नीमका जेल के कर्मचारी के खिलाफ दर्ज मुकदमा की तफतीश के संबंध में क्राईम आॅफ सीन टीम के साथ विष्णु दयाल डी.सी.पी बल्लबगढ ने बलबीर सिंह ए.सी.पी तिगांव, एस.एच.ओ सदर बल्लबगढ हंसराज, महिला निरीक्षक इंदू बाला और पीडित महिला के साथ निमका जेल पहुॅचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
क्राईम आॅफ सीन टीम ने पीडित महिला के द्वारा बताए गए घटना स्थल की गहनता से जाॅच की गई। सीसीटीवी फूटेज की सूक्षमता से जांच की गई, डयूटी से संबंधित व कैदियों से मिलाई से संबंधित रिकार्ड चैक किए गए। इस संबंध में गहनता से तफतीश जारी है. घटना वाले दिन की (कल) अन्य कैदियों से मुलाकात करने वाले परिजनों से इस केस की तफतीश के संबंध में संपर्क किया जा रहा है। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Post A Comment:
0 comments: