फरीदाबाद: बीती रात कुछ चोर बल्लभगढ़ शहर के मुख्य इलाके से एक गाड़ी चोरी करके ले गए, लेकिन पुलिस ने मात्र 15 मिनट में कई किलोमीटर पीछा करके नेशनल हाईवे स्थित सीकरी गांव से गाड़ी बरामद कर ली। जबकि गाड़ी को चोरी करके ले जा रहे चार बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों का यह बड़ा गैंग बताया जाता है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
कल देर रात चोर बल्लभगढ़ शहर के मुख्य इलाके से चोरी करके आगरा की तरफ ले जा रहे थे। लेकिन गाड़ी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस की कई गाड़ियां इस जायलो गाड़ी के पीछे होली तथा नेशनल हाईवे स्थित सीकरी गांव के पास से नाका लगाकर गाड़ी को बरामद कर लिया जबकि इस में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
शहर थाना प्रभारी योगविंद्र सिंह की माने तो सेक्टर 3 पेट्रोल पंप के पास चार चोरों ने इसे चुराया था तथा गाड़ी को लेकर वे आगरा की तरफ भाग रहे थे। सीकरी गांव के पास पुलिस ने नाका लगाकर गाड़ी को रोककर इसमें सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी की मानें तो आरोपियों में एक गौतम बुद्ध नगर एक होटल एक पलवल तथा एक भिंड मध्य प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों से भी पूछताछ चल रही है पूछताछ के बाद ही उनके द्वारा की गई वारदातों के बारे में खुलासा हो पाएगा।
Post A Comment:
0 comments: