Followers

सैनिक कॉलोनी में हजारों अवैध फ्लैटों को तोड़ने के लिए पहुंचा तोड़-फोड़ दस्ता, मचा हडकंप

nagar-nigam-tod-fod-dasta-at-sainik-colony-to-break-illegal-flats

फरीदाबाद, 2 दिसम्बर: फरीदाबाद नगर निगम ने सैनिक कालोनी में स्टिल्ड़ पार्किंग एरिया में अवैध रूप से बने घरों को तोड़ना शुरू कर दिया है. इस मौके पर प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था. गौरतलब है की सैनिक कालोनी सोसाइटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टिल्ड़ पार्किंग एरिया में बने अवैध फ्लैटों का मुद्दा उठाया था जिस पर हाईकोर्ट ने निगम प्रशासन को कार्यवाही करने के आदेश दिए थे. इन्ही आदेशों के तहत आज प्रशासन ने अवैध फ्लैटों पर कार्यवाही शुरू कर दी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिल्डरों ने मुनाफ़ा कमाने के लिए स्टिल्ड़ पार्किंग एरिया में भी फ़्लैट बनाकर बैच दिए. जिसके चलते पूरी कालोनी का नक्शा ही बिगड़ गया. इस पर सैनिक कालोनी सोसाइटी ने  हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टिल्ड़ पार्किंग एरिया में बने अवैध फ्लैटों का मुद्दा उठाया था जिस पर हाईकोर्ट ने निगम प्रशासन को कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। 

इन्ही आदेशों के तहत आज प्रशासन ने अवैध फ्लैटों पर कार्यवाही शुरू कर दी. आज तोड़े जा रहे जायदातर वह फ्लैट्स है जो बंद पड़े थे और उनमे कोई नहीं रह रहा था. ऐसे फ्लैटों की संख्या हजारो में बतायी जा रही है और निगम द्वारा की जा रही बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है.

यह भी जानकारी मिली है कि अभी ऐसे बहुत से अवैध फ्लैट्स है जिनमे लोग रह रहे है, ऐसे में इन लोगो में अपने आशियाना उजड़ने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल खाली पड़े फ्लैटों को ही तोड़ा जा रहा है और जब उन फ्लैटों पर कार्यवाही होगी जिनमे लोग रह रहे है तब विरोध की स्थिति देखने को मिल सकती है. कार्यवाही कर रहे एसडीएम ने बताया की यह कार्यवाही हाईकोर्ट के आदेशों पर की जा रही है और यह तब तक जारी रहेगी जब तक सभी फ्लैटों को तोड़ नहीं दिया जाता। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: