Followers

गोली मारने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को बिहार से हवाई जहाज का टिकट भेजकर फरीदाबाद बुलवाया, मार दिया

faridabad-bihar-property-dealer-killed-in-pali-jungle-fir-registered

फरीदाबाद, 2 दिसंबर: गोली मारने के लिए ऐसा इंतजाम आज तक किसी ने नहीं किया होगा, जिस आदमी को गोली मारना था उसे बाकायदा हवाई जहाज का टिकट भेजकर फरीदाबाद बुलाया गया और उसे पाली के जंगलों में ले जाकर गोली मार दी गयी.

बताया जाता है कि हत्या करने वाले दोनों हत्यारों ने उसे पाली के जंगलों में ले जाकर पेट में गोली मार दी, उसे मरा हुआ समझकर ये दोनों भाग गए लेकिन उसनें अपने पटना के एक दोस्त को फोन करके जान बचाने की विनती की, दोस्त ने पुलिस को फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली और उसकी जान चली गयी.

जब घटना की खबर उसके परिजनों को मिली तो वह फरीदाबाद पहुंचे, उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, मृतक को तलाश करने की कोशिश करते रहे लेकिन पाली चौकी के इंचार्ज उनकी मदद करने के बजाय उन्हें बरगलाते रहे.

क्या क्या घटना का कारण और पृष्ठभूमि

दरअसल बिहार-पटना निवासी प्रवीण प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. उसनें अपने ही जिले में रहने वाले वरुण सिंह से एक जमीन 1 करोड़ 36 लाख रुपए में खरीदी थी, जिसकी सारी पेमेंट वरुण ने ले भी ली। मृतक के भाई श्रवण कुमार शर्मा की मानें तो पेमेंट लेने के बाद जब रजिस्ट्री का समय आया तो वरुण भाग गया, जिस पर परवीन ने वरुण के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया।

भाई की मानें तो उसी रंजिश में वरुण ने प्रवीण को उसके मोबाइल पर हवाई जहाज का टिकट भेजकर फरीदाबाद बुलाया और कोई दूसरी जगह पर पैसे देने की बात कहा। उसके बाद वरुण और उसके साथी अजय यादव ने प्रवीण को फरीदाबाद में पाली-सूरजकुंड रोड के जंगलों में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के साले रंजीत कुमार की मानें तो उसके जीजा प्रवीण के मोबाइल पर हवाई जहाज की टिकट भेजकर वरुण और उसके पार्टनर अजय यादव ने दिल्ली बुलाया और दिल्ली आने के बाद उसे फरीदाबाद ले आए और उसकी हत्या कर दी।

रणजीत ने बताया कि प्रवीण ने वरुण को 1 करोड़ 36 लाख की एक जमीन बेचीं थी। पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं की तो पुलिस ने उसके खिलाफ मामला कर भी दर्ज कर लिया। अपने खिलाफ दर्ज मामले से वरुण नाराज था, इसलिए उसने प्रवीन की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत 28 नवबर को वरुण ने हवाई जहाज का टिकट भेजकर 29 नवंबर को दिल्ली आने के लिए कहा। दिल्ली में वरुण ने उसे जमीन देने की बात भी की थी। 

लेकिन यहां आने के बाद उसे फरीदाबाद में ले जाकर उसे पहले पीटा तथा उसे 2 गोली मारने के बाद जंगलों में फेंककर चले गए। रंजीत ने बताया कि वह सेलुलर कम्पनी में काम करता है, इसलिए जंगलों की लोकेशन निकलकर वह लगातार पाली पुलिस चौकी इंचार्ज से सम्पर्क करता रहा, लेकिन उसकी तरफ से कोई मदद नहीं मिली। अगर पुलिस की मदद मिल जाती तो प्रवीण की जान बचाई जा सकती थी। वहीँ अनखीर पुलिस चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह की मानें तो पटना निवासी प्रवीण की हत्या की सूचना मिली थी. यह हत्या मूलरूप से पटना निवासी वरुण और उसके साथी अजय ने प्रॉपर्टी विवाद में प्रवीण की हत्या की है. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का माला दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: