Followers

डीएसपी सुरेश कुमार करेंगे पूर्व सैनिक विरेंद्र सिंह यादव के ट्रक के हड़पने की जांच

hathin-dsp-suresh-kumar-will-investigate-truck-hadapne-ki-jaanch

हथीन नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी पूर्व सैनिक विरेंद्र सिंह यादव के ट्रक को प्लानिंग से हडपने के मामले की जांच अब हथीन के डीएसपी सुरेश कुमार करेंगे। 

डीएसपी ने बताया कि उन्होंने पीडित को ऑफिस में बुलाया है। इस संदर्भ में जांच करके दोषियों को अरेस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है वार्ड नंबर 10 निवासी विरेंद्र सिंह यादव के ट्रक को प्लानिंग करके दो लोगों ने मिलकर हडप लिया। उसे ट्रक पांच लाख पचास हजार रूपये में बिकवाने का झांसा दिया गया। उसके ट्रक को हडप लिया गया। 

इस संदर्भ में हथीन थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है परंतु अभी तक ट्रक बरामद नहीं हो पाया है। दक्षिणी हरियाणा रेंज के आईजी ने इस संदर्भ में कार्रवाई और जांच के लिए हथीन के डीएसपी को निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: