हथीन: बस अड्डे पर सोमवार देर सांय को अंधरोला के एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हथीन के कुछ युवकों ने मारपीट व उसकी कार में तोड़ फोड़ की। आरोप है कि मारपीट करने वालों ने उक्त युवक से 50 हजार रुपये व सोने की चैन भी लूट ली।
घटना के बाद गुस्साए अंधरोला के कुछ युवकों ने बस अड्डे पर कई दुकानों के बाहर रखे हुए काउंटरों में तोड़ फोड़ की व एक दुकानदारों की लाठी डंडों व लात घूसों से जमकर धुनाई कर दी। आरोप है कि हमला करने वालों ने उसकी रेहड़ी का सामान और लगभग 15 हजार रुपये भी लूट लिए। बाद में उसके परिजनों उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायतों के आधार पर मारपीट व लूटपाट के अलग अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अभिमन्यु व पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस दो समुदायों के लोगों के बीच हुए इस विवाद को लेकर सतर्क हो गई है व सुरक्षा की दृष्टिड्ढ से जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। हालांकि मामले को लेकर दोनों पक्षों के कुछ मौजिज लोगों ने सुलह के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना को लेकर व क्षेत्र में अमन शांति बनाए बनाए रखने व इस घटना को आपसी भाई चारे के स्तर पर निपटाने की दृष्टिड्ढ से बुधवार को हथीन में दोनों समुदाय के मौजिज लोगों की पंचायत होगी। बता दें कि अंधरोला व हथीन के कुछ युवकों का काफी समय विवाद चला आ रहा है। इससे पहले भी कई बार दोनों पक्षों में विवाद हुए थे। जिन्हेें पंचायत के माध्यम से निपटाया गया था।
अंधरोला निवासी कैफ ने पुलिस शिकायत में कहा कि सोमवार को लगभग साढ़े आठ बजे वह अपनी कार में किसी काम से बस अड्डे पर आया था। वहां पर हथीन निवासी कृष्ण उर्फ चैथा, विशाल, अन्नू उर्फ रिसाल, संग्राम सिंह व आठ -दस अन्य युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने 50 हजार रुपये व सोने की चैन लूट ली तथा उनके साथ मारपीट की व कार को तोड़ दिया। इस घटना के बाद गुस्साए अंधरोला गांव के युवकों ने खबर लगने पर बस अड्डे पर कई दुकानों में तोड़ फोड़ की। दूसरी तरफ वहीं हथीन निवासी मुकेश ने दी शिकायत में कहा कि लगभग साढ़े आठ बजे अंधरोला निवासी इशूब, असलम, फैजल, मुफीद, मिज्जा, तस्लीम, जावेद, विजय, आदील, जानू व 30 -40 अन्य युवकों ने उसकी रहेड़ी का सामान व 15 हजार रुपये लूट लिए तथा उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा बस अड्डे पर कई दुकानों के बाहर रखे काउंटरों में तोडफोड़ की। पुलिस ने दोनों तरफ से मिली शिकायतों के आधार पर 14 नामजद सहित 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ लूटपाट, मारपीट व तोडफोड का मामला दर्ज कर लिया है। हथीन के डीएसपी अभिमन्यू लौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर लिए जांच शुरू कर दी है। कानून अपना काम करेगा। आरोपियों किसी भी सूरत में नहीं बक्सा जाएगा। साथ ही उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि अफवाहें न फैलाए न ही अफवाहों पर ध्यान दें।
Post A Comment:
0 comments: