हरियाणा सरकार द्वारा धर्मेन्द्र शर्मा अन्धोप को हथीन मार्किट कमेटी का सदस्य मनोनित किया गया है। देहात के गाँव अन्धोप के रहने वाले धर्मेन्द्र शर्मा पर वर्तमान में भाजपा में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का दायित्व है व् किसान मोर्चा के हथीन मंडल के प्रभारी भी हैं और साथ ही वे हथीन ब्लॉक समिति के वार्ड नं 17 से सदस्य भी हैं।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में शुमार धर्मेन्द्र शर्मा को जनवरी 2016 के पंचायत चुनावो में ब्लॉक समिति के पद पर रिकार्ड मतों से विजय प्राप्त हुई थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा है कि सरकार और संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वो उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएँगे उन्होंने गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत को विकास की जीत और नरेन्द्र मोदी की जीत बताया है।
उन्होंने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री के राजनितिक सचिव दीपक मंगला, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, श्रम विभाग के चेयरमैन हरिप्रकाश गौतम, जिला अध्यक्ष जवाहर सौरोत, जिला महामंत्री जयसिंह चौहान व् विधानसभा विस्तारक कमल सौरोत का आभार व्यक्त किया है।
Post A Comment:
0 comments: