उप सिविल सर्जन व हथीन के कार्यकारी प्रवर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जय भगवान जाटान को उप सिविल सर्जन डाक्टर अजय माम के स्थान पर पलवल का मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। ये आदेश बुधवार को देर सांय को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित झा ने जारी किए।
उल्लेखनीय है कि पलवल मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आदित्य स्वरूप गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्ताह गलत तरीके से मेवात अलाउंस लेने के मामले में निलंबित कर दिया था तथा उनके स्थान पर उप सिविल सर्जन डाक्टर अजय माम को सिविल सर्जन पलवल का चार्ज दिया था। लेकिन डाक्टर अजय माम डाक्टर जयभगवान जाटान से जूनियर थे। जिसके चलते वरिष्ठता के आधार पर विभाग की तरफ से डाक्टर जय भगवान जाटान को बुधवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए गए।
उन्होंने बृहस्पतिवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है। नागरिक अस्पताल हथीन के स्टाफ ने उनकी इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उनका फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
कार्यभार संभालने के बाद डाक्टर जयभगवान जाटान ने कहा कि इस पद के साथ उनकी चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि वे हथीन में संस्थागत डिलीवरी, आपातकालीन सेवाएं यथावत जारी रखने तथा राष्ट्रीय स्तर के चल रहे स्वास्थ्य प्रोग्रामों को और बेहतर ढंग से चलाने का कार्य करेंगे। क्योंकि जिले स्तर पर तीन उप सिविल सर्जन निलंबित हो चुके हैं। ऐसे में कार्यक्रमों को आगे की बढ़ाने की दिक्कत होगी। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने कहा कि वे कुछ चिकित्सा अधिकारियों को प्रोग्राम सौंपेंगे। ताकि राष्टड्ढ्रीय स्तर के कार्यक्रमों में कोई रुकावट न हो।
हथीन में आए सिविल सर्जन के स्वागत करने के लिए डाक्टर अदिति अग्रवाल, डाक्टर अंजली बत्रा, उधम सिंह, देवी सिंह, राजबाला, अजय कुमार, हेमराज, शाहिद के अलावा विभाग के दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: