शहर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, आज फरीदाबाद 1 नंबर मार्किट की एक प्रिंटिंग प्रेस में फिर से चोरी की वारदात सामने आयी है, सूचना के अनुसार M/s Garg Graphics, 1C/56 NIT जिसमें प्रिंटिंग प्रेस का काम होता है, उसमें चोरों से रात में घुसकर लाखों के सामान और रुपये पर हाथ साफ़ कर दिया.
प्रिंटिंग प्रेस के मालिक दीपक गर्ग ने पुलिस में दी शुकायत में बताया कि मैं तुलाराम कॉलोनी होडल का निवासी हूँ, फरीदाबाद 1 नंबर मार्केट में मेरी प्रिंटिंग प्रेस है. 3 नवम्बर 2017 को मैं स्वयं अपने हाथों से दुकान बंद करके गया था, जब मैं 6 नवम्बर 2017 को अपनी दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा था.
कपिल गर्ग ने बताया कि दूकान से एक लैपटॉप, एक LED 32 इंच (संतोष) और मेज की दराज से 8000 रुपये गायब थे. कपिल गर्ग ने पहले इसकी सूचना 100 नंबर पर दी, पुलिस ने आकर चोरी की पड़ताल की, उसके बाद कपिल गर्ग ने कोतवाली थाना NIT फरीदाबाद में जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
कपिल गर्ग ने बताया कि यह काम किसी ऐसे व्यक्ति ने करवाया है जो मुझसे जलता है क्योंकि दुकान में कई अन्य मशीनें हैं लेकिन सिर्फ मेरा लैपटॉप और LED चोरी किया गया, लैपटॉप में मेरी सभी काम की चीजें और जरूरी सॉफ्टवेर हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्रिंटिंग प्रेस के पास दिल्ली जूस कार्नर की दुकान है, वहां के लोगों ने बताया कि सुबह 4 बजे दुकान से खटखट की आवाज आयी थी, लेकिन उन्होंने भी चोरों को रोकने का प्रयास नहीं किया।
थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई पॉजिटिव रिजल्ट सामने नहीं आया है.
Post A Comment:
0 comments: