Followers

स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य से आशीर्वाद लेने सिद्धादाता आश्रम पहुंचे मंत्री राम विलास शर्मा

minister-ram-vilas-sharma-reached-sidhadata-ashram-faridabad

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा ने श्री सिद्धदाता आश्रम में पहुंचकर माथा टेका और बाबा पुरुषोत्तमाचार्य से आशीर्वाद लिया। उन्होंने आश्रम के अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लेकर हरियाणा के मंडल की कामना की।

श्री रामानुज साम्प्रदाय के पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सिद्धदाता आश्रम में केबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा पहुंचे। उन्होंने यहां मंदिर में माथा टेका और लोकमंगल के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम दिव्यता के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी अपनी अमिट छाप बना चुका है। आश्रम का देश विदेश में रहने वाले लाखों लोगों में महत्व है। 

लोग यहां आकर अपनी मन्नतें पूरी पाते हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज भी यहां आने वाले भक्तों के इहलोक और परलोक सुधारने में जुटे हुए हैं।

इस मौके पर स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने उन्हें आशीष दिए और कहा कि दिव्यधाम में आने वाले हर व्यक्ति की मन्नत पूरी होती है। यह इस स्थान की दिव्यता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: