Followers

फरीदाबाद, दिल्ली, एनसीआर में दर्जनों डकैतियां कर चुके थे आबिद और अशरफ, भड़ाना ने दबोच लिया

chor-aabid-and-asharaf-arrested-by-suresh-bhadana-crime-branch

फरीदाबाद: इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने ड्यूटी संभालने के बाद ही चोरों, अपराधियों की नाक में दम कर रखा है, उन्हें फरीदाबाद में वापसी किये सिर्फ एक महीनें हुए हैं लेकिन उन्होंने दर्जनों अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

पिछले कुछ वर्षों से आबिद और अशरफ नाम के चोरों ने दिल्ली, फरीदाबाद और एनसीआर में दर्जनों चोरी-डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था, आज भड़ाना और उनकी टीम ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने बताया कि पकड़े गए चोरों में एक का नाम आविद (पुत्र हफीज, गली नंबर तीन खड्ढा कालोनी जैतपुर दिल्ली का) है जबकि दूसरे का नाम अशरफ अली (पुत्र शेर मुहम्मद भी जैतपुर दिल्ली का ही) है। इंस्पेक्टर भड़ाना ने बताया कि इनके ऊपर कई चोरी के मामले दर्ज हैं जिनमे कुछ दिल्ली तो कुछ फरीदाबाद में दर्ज हैं।

फरीदाबाद पुलिस ने चोरों के पास कई आभूषण, लैपटॉप, कैमरा, घड़ियाँ, कार, स्कूटी और अन्य सामान बरामद किये हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: