Followers

युवाओं को खीर-लस्सी पिलाकर मोदी के खिलाफ विरोध करवा रहे हैं फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता

notbandi-protest-congress-leaders-faridabad-distributing-lassi-kheer

आज नोटबंदी हुए एक साल पूरे हो गए, पूरे देश में कांग्रेसी नेता नोटबंदी और मोदी के विरोध में काला दिवस मना रहे हैं, इस अवसर पर कांग्रेसी नेता काली पट्टी बांधकर रैलियां और विरोध प्रदर्शन निकाल रहे हैं.

आज फरीदाबाद में भी कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. हैरान करने वाली बात ये है कि कई जगह युवा काली पट्टी बांधकर खीर खाते और लस्सी पीते हुए भी दिखे, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि ये लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, कुछ युवक ऐसे भी थे जिनका पता ठिकाना भी नहीं था.

जब उनसे पूछा गया कि आप कहाँ रहते हैं तो वे ठीक से अपना पता भी नहीं बता पाए, कहा कि कारोबार करने आये हैं, नोटबंदी की वजह से कारोबार चौपट हो गया इसलिए मोदी के विरोध में रैलियां निकालेंगे, यह कहते हुए युवक हंसने लगे.

funny-protest-against-modi-notbandi

अब सवाल यह उठता है कि अगर नोटबंदी से कारोबार चौपट हो गया है तो खीर कहाँ से आ रही है, इस प्रकार से हंसी कैसे आ रही है, दुःख में हंसी कैसे आ सकती है. यह तो सिर्फ दिखावा लग रहा है लेकिन इतना जरूर है कि मोदी की वजह से युवाओं को खीर जरूर खाने को मिल रही है. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: