Followers

5 साल से नर्क जैसा है जवाहर कॉलोनी की मदीना हेयर वाली गली का हाल, कोई नेता नहीं देता ध्यान

jawahar-colony-madeena-hair-walee-gali-no-repair-done-from-5-year

जवाहर कॉलोनी ने फरीदाबाद को कई बड़े नेता दिए हैं, मंत्री भी दिए हैं लेकिन कई गलियां अब भी नर्क के समान हैं, मदीना हेयर वाली गली में सीवर ओवरफ्लो होता रहता है, गन्दा पानी सड़कों पर बहता रहता है, बारिश के सीजन में बुरा हाल रहता है, लोगों को घुटने भर पानी में चलना पड़ता है. लेकिन पिछले पांच साल से किसी नेता ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है. यही नहीं मंत्रियों ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया, शायद इसीलिए पिछले विधानसभा चुनाव में मंत्री जी को चुनाव में हरा दिया गया.

अब NIT से नागेन्द्र भडाना विधायक हैं लेकिन वे भी इस गली वालों की समस्या नहीं निपटा रहे हैं जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. गली में रहने वाले सुमित भाटिया का कहना है कि हमारी गली की कंडीशन पिछले पांच वर्षों से ख़राब है सब को शिकायत  कर कर के थक चुके है, हर कोई गोल मोल उत्तर देता है, कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के नेताओं से शिकायत की गयी लेकिन कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि हमारी गली में 2 स्कूल हैं, रोजाना एक दो बच्चे गिर जाते है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, हम गली वाले गली की रेपरिंग की मांग लेकर हर नेता का गेट खटखटा चुके है लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की, इस गली में सीवर खुला होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, कई बार बच्चे गिर जाते हैं, इसके बावजूद भी कोई हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: