फरीदाबाद, 8 नवंबर 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के आदेश के एक वर्ष पूरा होने पर फरीदाबाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकालकर उनका पुतला फूंका। युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर पर एकत्रित हुए और वहां से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकाली।
यह शव यात्रा ओल्ड फरीदाबाद बाजार होते हुए नई सब्जी मंडी पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप व युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू शर्मा मंगला उपस्थित थी.
इस मौके पर इन लोगों ने नारे लगाए - नोटबंदी की मार है, जीएसटी का वार है, कुछ भी कहना बेकार है क्योंकि भाजपा गूंगी-बहरी सरकार है.
इस मौके पर इन लोगों ने नारे लगाए - नोटबंदी की मार है, जीएसटी का वार है, कुछ भी कहना बेकार है क्योंकि भाजपा गूंगी-बहरी सरकार है.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सचिन कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी जैसा काला कानून पेश करके देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई है, पिछले एक वर्ष में देश में विकास की दर निरंतर गिर गई है और छोटे से लेकर बड़े उद्योग सभी प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष बीतने के बाद भी देश में मंदी का दौर जारी है और आज हालात ऐसे हो गए है कि देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इसके लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार है।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला एवं विजय प्रताप ने संयुक्त रुप से अपने संबोधन में कहा कि नोटबंदी की मार आम आदमी पर सबसे ज्यादा पड़ी है, जबकि भाजपा नेताओं एवं बड़े औद्योगिक घरानों को सरकार ने पहले ही नई करंसी बदलवाकर लाभ पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनन फानन में नोटबंदी करके देश को कमजोर करने का काम किया है और आज एक वर्ष बीतने के बावजूद नोटबंदी की मंदी से देश उभर नहीं पाया है वहीं जीएसटी लागू करके सरकार ने व्यापारियों व दुकानदारों को बर्बाद करने का कार्य किया है।
Post A Comment:
0 comments: