महर्षि पतंजलि योग संस्थान एवं जिला योग एसोसिएशन द्वारा गांव गन्नीकी स्थित एक निजी स्कूल में योग विज्ञान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में संस्थान के अध्यक्ष गुरमेश सिंह ने छात्रों को कपालभांति, अनुलोम-विलोम, उज्जाई, शीतली, शीतकारी, भ्रामरी आदि प्राणायाम और ताड़ासन, त्रिकोनासन, उटकटासन, पश्चिमोतान आसन, पदमासन, धनुरासन, चक्रासन, वज्रासन, सर्वांगासन, हलासन, भुजंगासन आदि का अभ्यास कराया तथा प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया।
शिविर के दौरान मयंक, अभिषेक, ध्रुव, अक्षित, कपिल, उमेश, प्रशांत, रितु, अमित, जतिन, अभय, आशु ने आसनों की कठिन मुद्राओं का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार आर्य ने की तथा संयोजन पदम सिंह व कर्मवीर ने किया। इस मौके पर सुंदर, प्रियंका, जय सिंह, लक्ष्मण, जोगेंद्र, तन्नू, राजकुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। (गाँव हसनपुर से मुकेश कुमार व प्रिंस किशन)
Post A Comment:
0 comments: