पलवल, 23 अक्टूबर: राज्य सभा सांसद एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संरक्षक डा. सुभाष चंद्रा ने कहा कि अग्रोहा ट्रस्ट द्वारा देशभर में वैश्य बैंक स्थापित किए जाएगें ताकि वैश्य समाज के लोगों की आर्थिक मदद की जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी वैश्य संस्थाओं को एकजुट होकर अग्रोहा संस्था से जुड़ जाना चाहिए ताकि वैश्य समाज को ऊपर उठाया जा सकें। श्री चंद्रा पलवल के सांची ग्रीन में रविवार शाम आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित किया।
सुभास चंद्रा के साथ उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी भी आई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम आयोजक संजीव मंगला एड़वोकेट एवं महामंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के लोगों ने इतनी भारी संख्या में भाग लिया कि समारोह ने कुंभ का रुप धारण कर लिया। जिधर देखो उधर भीड ही भीड़ नजर आई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के महामंत्री बाबूराम गुप्ता, सर्वोच्च न्यायालय में अतिरिक्त महा अधिवक्ता अतुल मंगला, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रह्लाद मित्तल, नगर परिषद पलवल की चैयरपर्सन इंदु भारद्वाज, वैश्य नेता संत गोपाल गुप्ता, ललित बंसल, प्रशांत गुप्ता, होडल, हथीन, हसनपुर, बुलनशहर आदि वैश्य अग्रवाल सभाओं के अध्यक्षो सहित हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में विशेष उपलब्धि हांसिल करने वाले होनहार युवाओ व युवतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मनमोह लिया।
इस कार्यक्रम का संचालन एसपी मित्तल एवं ओमकार मंगला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश गुप्ता ने जहां पिछले चार वर्षो में किए गए क्रांतिकारी कदमों की जानकारी दी वहीं एक भव्य धर्मशाला निर्माण कराने की भी घोषणा की। इस कार्य के लिए मुख्य अतिथि श्री सुभाष चंद्रा ने 51 लाख रुपये धर्मशाला निर्माण के लिए दान देने की घोषणा की। वहीं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज के लोगों को एकजुट होकर आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
डॉ चंद्रा ने कहा कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर अग्रोहा धाम पर मेले का आयोजन किया जाता है। चंद्रा ने कहा कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा पूरे देश भर में वैश्य बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सरकार से मंजूरी ली जाएगी। वैश्य बैंक में पूरे समाज की भागेदारी होगी। बैंक से जो फायदा होगा उसे समाज के हित पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा कई ऐसी योजनाऐं जो अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा शुरू की जाएगी जिससे देशभर के वैश्य समाज के लोगों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के करोडों लोग ऐसे है जो गरीब है समाज के उन लोगों को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद ने वैश्य समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए 51 लाख रूपए देने की घोषणा की।
Post A Comment:
0 comments: