फरीदाबाद, 22 अक्टूबर: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के द्वारा गांव अमीपुर के विभिन्न कालोनियों व क्षेत्रों में प्रदेश महासचिव दिनेश भाटी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए दिनेश भाटी ने कहा कि यह सफाई अभियान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उदेदश्य है कि हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाये एवं उनसे लोगों को भी अवगत कराये।
दिनेश भाटी ने कहा कि इस सफाई अभियान का मुख्य उददेश्य स्वस्थ रहना है क्योकि जब तक हम सफाई नहीं रखेंगे गंदगी हमारे आसपास रहेगी और हम बीमारियों के प्रकोप से बच नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में क्षेत्र के युवाओं सहित यूनियन के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी ने स्वयं झाडू लगाकर सफाई की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी कि वह सफाई पर विशेष ध्यान दे और गंदगी को एक जगह एकत्रित करे ताकि उस गंदगी को सफाई कर्मी उठा कर एक निश्चित जगह पर डाल सके और हम सभी गंदगी से होने वाली बीमारियों से बच सके। भाटी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हर सप्ताह इस तरह सफाई अभियान चलाकर लोगों केा जागरूक करेगी।
इस मौके पर गाँव अमीपुर में युवाओं नें चलाया सफ़ाई अभियान दिनेश भाटी, ईश्वर चौधरी, अवतार भाटी, राजेश वक़ील, अजब भाटी, मनीश भाटी, टिंंकू भाटी, टीटू भाटी, हेमराज,सोनू भाटी, वेदपाल सरपंच, सुधीर फ़ौजी, गिरिश, मोनु बैसला, वीरेंद्र भाटी, रोहित नागर, रोहित भडाना, संदीप, रिंकु भाटी, माविश, अजय, सतीश भडाना, सुरेंद, संदीप धौडे, भगतजीत नवीन पडिंत, रोहन भाटी समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: