फरीदाबाद, 22 अक्टूबर: फरीदाबाद की जनता बदमाशों से असुरक्षित हो चुकी है, लगभग सभी बदमाशों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और जनता के साथ अत्याचार कर रहे हैं, बदमाश लोग आये दिन गरीबों, दुकानदारों, पुलिस वालों, पत्रकारों और डॉक्टरों को पीटते रहते हैं, दिवाली की रात एक पत्रकार, एक डॉक्टर, एक पुलिस अधिकारी और एक दुकानदार को पीटा गया, बदमाशों में पुलिस नाम का कोई डर नहीं है क्योंकि कहा जाता है कि बदमाश लोग मारने-पीटने के बाद किसी मामा को फोन करते हैं, मामा पुलिस वालों को फोन करता है और बदमाश बच जाते हैं, कल बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने भी मामा का नाम लिया था.
आज कांग्रेसी नेता ललित नागर ने मामा के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया जिसे सुनकर हरियाणा की बीजेपी सरकार हिल सकती है क्योंकि बीजेपी सरकार के प्रति फरीदाबाद की जनता में गलत सन्देश जा रहा है, पुलिस चौकियों में तो किसी भी गरीब की फ़रियाद नहीं सुनी जाती, सिर्फ मामा का आदेश माना जाता है.
क्या कहा ललित नागर ने, कौन है ये मामा
ललित नागर ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, कोई गाँव ऐसा नहीं है जहाँ गाड़ियों में लूट पाट नहीं हो रही है, लोग सड़क पर जाते हैं तो उन्हें लूट लिया जाता है. पहले तो मैं ही पूछता था कि फरीदाबाद के अन्दर ये मामा कौन है जिसकी यहाँ पर मामा की गुंडई चल रही है. ये मामा है कौन.
उन्होंने कहा कि अब तक तो केवल ललित नागर ही मामा को कहता था कि मामा एक ठग है जो फरीदाबाद को दीमक की तरह चूस रहा है, फरीदाबाद में एक मामा है जो सभी अफसरों से दलाली खाता है, एक मामा है जो SHO से लेकर, JE से लेकर SDO तक, चौकी इंचार्ज से लेकर ठेकेदारों तक, बिल्डरों से लेकर प्रॉपर्टी डीलरों तक, सबसे उगाही करने का काम कर रहा है.
ललित नागर ने कहा कि यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है, कल हमारे पूर्व सांसद जो अब बीजेपी विधायक भी हैं, वह भी कह रहे थे ये मामा कौन है. ये मामा कौन है जिसके नेतृत्व में ये गुंडई हो रही है, यहाँ पर हत्याएं हो रही हैं. अपराध करने के बाद पुलिस वालों के पास मामा का फोन आता है और बदमाशों को बचा लिया जाता है.
कृष्ण पाल गुर्जर का मामा है ये आदमी
ललित नागर ने कहा कि आज मैं इस मामा का खुलासा करता हूँ, ये मामा कोई और नहीं ये कृष्ण पाल गुर्जर का मामा है, ये कृष्ण पाल गुर्जर की शह पर काम करता है. फरीदाबाद को दीमक की तरह खा रहा है. इसकी शह पर गुंडई हो रही है. जनता पर अत्याचार हो रहा है.
गुंडों-अपराधियों को शह दे रही भाजपा
ललित नागर ने कहा कि फरीदाबाद के लोगों ने कृष्ण पाल गुर्जर को यह सोचकर मंत्री बनाया था कि हमारा फरीदाबाद तरक्की करेगा, हमारा फरीदाबाद आगे बढेगा लेकिन आग आगे नहीं बढ़ रहा, आज अगर कोई हत्यारों को शह दे रहे हैं तो ये भाजपा वाले दे रहे हैं, अगर कोई लुटेरों को शह दे रहे हैं तो भाजपा वाले दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद के अन्दर एक पत्रकार को मारकर चले गए, मारने वालों की भी मदद भाजपा वाले कर रहे हैं, एक पुलिस वाले को मारकर चले गए, उसका भी केस दर्ज नहीं करने दे रहे हैं, आज हालात इतने बिगड़ गए हैं कि हमें हर चीज के लिए गुहार लगानी पड़ रही है. यह सरकार पूरी तरह से फेल है. हमें भी बहुत उम्मीद थी कि ये बहुत सारे कार्य करेंगे लेकिन ये जानवा को केवल दुखी करने का काम कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: