Followers

मामा बने कृष्णपाल गुर्जर के गले की हड्डी विरोधियों को मिल गया घेरने का बहाना


फरीदाबाद, 23 अक्टूबर: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने मामा के कारण विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। दो दिन पूर्व फरीदाबाद के पूर्व सांसद और अब उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने मामा का बिना नाम लिए उनके द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई थी, तो अब केंद्रीय मंत्री के चिरप्रतिद्वंद्वी और तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने सीधे-सीधे मामा राजपाल का नाम लेते हुए कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधा।

रविवार को गांव भूपानी में चलो गांव की चौपाल कार्यक्रम में विधायक ललित नागर ने आक्रामक तेवरों के साथ सीधे शब्दों में कहा कि जिस मामा का पता लगाने के लिए लोग बेचैन हैं, वह कोई और नहीं बल्कि मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के राजपाल मामा हैं, जिनके द्वार पर पूरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन नतमस्तक है। विधायक ने आरोप लगाया कि शहर के बिल्डर, प्रापर्टी डीलर, उद्योगपति, ठेकेदार के अलावा थाने के मुंशी से लेकर पुलिस मुख्यालय तथा रजिस्टरी क्लर्क से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक में उनके इशारे पर ही सारे काम होते हैं।

विधायक ने कहा कि 23 अक्तूबर से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के सत्र में इस मामले को उठाएंगे और सीधे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बाबत जवाब तलब करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर सरकार ने मामा के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

इससे पहले गांव भूपानी की सरदार ने पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष बिजली, पानी, जर्जर रास्तों की समस्याएं रखी, जिसके समाधान का विधायक ने आश्वासन दिया। इस मौके पर यशपाल भाटी ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

इस अवसर पर मेहरचंद सरपंच, चंदा सरपंच, पालीराम सरपंच, नंदलाल, नैन सह, नरेश मेंबर, सूरजपाल भूरा, बाबूलाल रवि, रामफूल नंबरदार, सुनील, शीशपाल, बीरपाल, लखवीर सह, कलन, बिजेंद्र, रामजी लाल नाथ, अजय भाटी, ज्वाला नंबरदार, देवीराम, रामू, कालीचरण पुरानी भूपानी, रामकिशन, दया किशन, योगेश भाटी, इंद्र, रवि भाटी, प्रताप भाटी खचेड़ा, ओमप्रकाश, अजीत ¨सह खानपुरिया, देवेंदर, सूरज मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: