Followers

चांदहट थाने के पुलिस एएसआई आबिद द्वारा सोशल मीडिया पर भाईचारा बिगाड़ने का षड्यंत्र

chandhat-thana-police-asi-aabid-hushain-creating-communal-tension

पलवल, 23 अक्टूबर: हिन्दू देवी - देवताओं और मंदिरों के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले थानेदार के खिलाफ आखिरकार हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पलवल के चांदहट थाने में तैनात आबिद हुसैन ने सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील टिप्पणियाँ की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर  लिया गया 

इस पूरे मामले की शिकायत करने वाले संग्राम सिंह और क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि पलवल के थाना चांदहट में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक आबिद हुसैन ने वर्ष 2014 में हथीन में धार्मिक उन्माद को फ़ैलाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी उस समय हुए धार्मिक तनाव और झगड़े के बाद हथीन में 27 दिन तक कर्फ्यू लगा था आबिद की भूमिका सामने आने पर पुलिस विभाग ने एएसआई आबिद को सस्पेंड किया गया था जो बाद में बहाल हो गया लेकिन आबिद अपनी आदतों और अपराधिक सोच को बदल नही पाया और अब उसने हिन्दू देवी देवताओं पर बेहद अभद्र टिप्पणियाँ सोशल मीडिया पर फैलाने का काम किया है 

जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है इस सम्बन्ध में आर्य क्षत्रिय सभा हथीन की तरफ से लिखित शिकायत हथीन थाने में दी गई थी लोगों ने आबिद की सेवाओं को पुलिस विभाग से समाप्त करने की मांग की है  

मीडिया में मामला आता देख डीएसपी सुरेश कुमार को कहना पडा की मामला दर्ज  किया नही है, जल्द  ही कर दिया जाएगा, आदेश दे दिया गया है जाँच पूरी इमानदारी से की जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी  कार्यवाही की जायेगी 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: