फरीदाबाद, 20 अक्टूबर 2017: पटाखे जलाने से मना करने पर घर में घुसकर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा व उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। घायल अवस्था में शर्मा को सिर और पैरों पर गंभीर चोट आई है उन्हें सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सवा 11 बजे के करीब नंगला एनक्लेव पार्ट टू में कुछ युवक पटाखे जला रहे थे, जिस पर वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन युवक नहीं माने और एकत्र होकर शर्मा के घर पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया, इस हमले में बिजेन्द्र शर्मा, उनकी पत्नी रीना शर्मा घयम हो गयीं। स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में बीके सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
स्थानीय पुलिस जाँच में जुटी हुई है। पत्रकार बिजेंद्र शर्मा पर हुए क़ातिलाने हमले की सभी पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
स्थानीय पुलिस जाँच में जुटी हुई है। पत्रकार बिजेंद्र शर्मा पर हुए क़ातिलाने हमले की सभी पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा की है।



Post A Comment:
0 comments: