Followers

शर्मनाक, BJP विधायक सीमा त्रिखा के क्षेत्र में कूड़ा-कचरा खाने को मजबूर हैं गायें

cow-eat-kachra-in-bjp-mla-seema-trikha-badkhal-vidhansabha-area

फरीदाबाद (हरियाणा) में गौ-हत्या पर बैन होने के बाद भी आये दिन गौ-तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं उसका कारण है कि कुछ लोग गायों को सड़क पर छोड़ देते हैं, जब गौ-तस्कर इन्हें आवारा घूमते देखते हैं तो गाड़ियाँ लेकर आते हैं, इनके आगे रोटी का टुकड़ा डालते हैं, जैसे ही गायें रोटी खाने के लिए आगे बढती हैं, गौ-तस्कर इन्हें पीछे से धक्का देकर गाड़ी में ले जाते हैं और दरवाजा बंद कर देते हैं. बाद में इन्हें काटकर बेच दिया जाता है.

शर्म की बात ये है कि फरीदाबाद में बीजेपी की सरकार है, नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार है, इसके बाद भी बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा के क्षेत्र में गायें कूड़ा कचरा खाने को मजबूर हैं. 

यह फोटो 2 नंबर, बिजली दफ्तर, लखानी धर्मशाला के नजदीक मदर देरी शॉप के सामने की है, जहाँ पर कूड़ा कचरा फेंका जाता है, वहां पर दर्जनों गायें कूड़ा कचरा खाकर अपना पेट भरने को मजबूर हैं. अगर नेताओं ने इनके लिए गौशालाओं का प्रबंध किया होता तो इन्हें कूड़ा कचरा खाने को मजबूर नहीं होना पड़ता.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: