Faridabad 22 December: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी सतेन्द्र व उनकी टीम ने जुआरियों का सफाई अभियान शुरू किया है, आज जुआ खेलने वाले लोगो केे खिलाफ एक विशेष अभियान के दौरान भिन्न भिन्न जगहो पर छापे मारकर 16 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 7800 रुपये बरामद किये, सभी लोगों को गिरफ्तार करके NIT पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इसके अलावा क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने आॅनलाईन कसीनो चलाते हुए दो आरोपी पूनीत पुत्र किशनलाल निवासी NIT, और अनिल पुत्र अन्नू निवासी NIT, को गिरफ्तार करके इनके खिलाफ जुआ एक्ट व IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, इनके पास से 900 रुपये भी बरामद किये है।
Post A Comment:
0 comments: