Followers

नगर निगम चुनावों से पहले भाजपा के रंगों में रंगने लगा नगर निगम मुख्यालय

faridabad-nagar-nigam-chunav-2017-head-office-coloring-in-bjp
faridabad-nagar-nigam

फरीदाबाद 22 दिसंबर: फरीदाबाद में अगले महीने नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं, अभी तक फरीदाबाद नगर निगम में कभी भी बीजेपी की जीत नहीं हुई है और ना ही इनके मेयर बने हैं, पिछले चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई थी और कांग्रेस के ही नेता अशोक अरोरा को मेयर बनाया गया था, दो साल से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है लेकिन अभी तक फरीदाबाद नगर निगम में बीजेपी की पूरी ताकत नहीं है, 8 दिसम्बर को चुनाव होंगे, अगर बीजेपी की जीत हुई तभी इन्हें पूरी ताकत से काम करने का मौका मिलेगा।

खैर बीजेपी को जीत की पूरी उम्मीद है इसलिए अभी से नगर निगम मुख्यालय को बीजेपी के रंगों में रंगा जा रहा है, नगर निगम के गेट पर हरियाणा सरकार के पोस्टर नागाये जा रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री खट्टर और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो है।

मुख्यालय पर लग रहे बोर्ड में हरियाणा स्वर्ण जयन्ती का रंग दिया गया है। साथ में लिखा गया है सबके साथ से शहर का विकास, बोर्ड स्वर्ण कलर का है जिसे  शायद स्वर्ण जयन्ती के कारण ऐसा रंग दिया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: