Followers

इन्स्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने पकड़ी 92 अंग्रेजी और 20 पेटी देशी शराब, आरोपी गिरफ्तार

Hindi news faridabad. Inspector Suresh Bhadana arrested 2 people with 92 peti english and 20 peti deshi sharab in tikona park faridabad
faridabad-news-inspector-suresh-bhadana-catch-112-peti-wine

फरीदाबाद 22 दिसंबर: फरीदाबाद में अगले महीने 8 जनवरी को नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं, कुछ नेता अपने कार्यकर्ताओं और भाड़े के आदमियों के लिए शराब का भी जुगाड़ कर रहे हैं, हरियाणा में शराब मंहगी हो गयी है और नोटबंदी की वजह से नेताओं के पास कैश की किल्लत है इसलिए उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी की जा रही है। 

आज कोतवाली थाना प्रभारी इन्स्पेक्टर सुरेश भड़ाना दो लोगों को दबोचा है जो उत्तर प्रदेश से शराब ला रहे हैं, इनके पास से लगभग 92 पेटी अंग्रेजी शराब और 20  पेटी देशी शराब बरामद की गई है। इंस्पेक्टर भड़ाना ने बताया कि ये तिकोना पार्क से उस समय गिरफ्तार किये गए जब इनकी गाड़ी खराब हो गई और उसे ठीक करवा रहे थे। पकडे गए लोगों में संदीप अमीपुर, तिगांव फरीदाबाद का है जबकि दूसरा सलीम बिहार का रहने वाला है लेकिन फिलहाल छायंसा फरीदाबाद में रहता था। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: