Followers

BSP प्रत्याशी का दावा, 10वीं की फेक डिग्री वाले कैंडिडेट को BJP देने जा रही टिकट

devendra-tewatia-blamed-bjp-leader-kuldeep-tewatia-degree-fake
devendra-tewatia-blamed-bjp-leader-kuldeep-tewatia-degree-fake

Faridabad 22 December 2016: फरीदाबाद नगर निगम चुनावों को लेकर कल भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में वार्ड नंबर 34 की टिकट घोषित नहीं की गई थी। इस वार्ड से भाजपा की टिकट के तीन दावेदार हैं जिनमे कुलदीप तेवतिया, विष्णु गुप्ता और एडवोकेट प्रकाशवीर नागर शामिल हैं। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र तेवतिया ने बीजेपी के संभावित उम्मीदवार कुलदीप तेवतिया पर गभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुलदीप तेवतिया की दसवीं की डिग्री फर्जी बोर्ड से पाई गई है।

बहुजन समाज पार्टी के नेता देवेंद्र तेवतिया उर्फ़ लटकन ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि कुलदीप तेवतिया ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य भारत ग्वालियर से दसवीं की डिग्री लिए हैं जो बोर्ड फेक साबित हुआ है। इस बोर्ड को कोर्ट ने फर्जी साबित किया है। इस बोर्ड के कई अधिकारी कर्मचारी जेल जा चुके हैं।

बसपा नेता लटकन ने बताया कि तेवतिया पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं जिसकी उन्होंने लिस्ट भी मीडिया को दिखाई। तेवतिया जिस बोर्ड की डिग्री दिखा रहे हैं उस बोर्ड से नौकरी पाने वालों को भी बर्खास्त कर दिया गया है। बसपा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे फ्रॉड लोग जिन्हें आपको जेल भेजना चाहिए उन्हें आप नगर निगम चुनाव का टिकट देने जा रहे हैं। 

बसपा नेता के गंभीर आरोप के बाद भाजपा के बड़े नेता अचरज में पड़ गए हैं। हो सकता है इस वार्ड से अब विष्णु गुप्ता या प्रकाशवीर नागर को पार्टी का टिकट मिले। तेवतिया पर गंभीर आरोप लगाने में बसपा नेता भोला, देवी सिंह, ज्ञानी तेवतिया, चौधरी ईश्वर सिंह, योगेश उर्फ़ भूरा, भीम दलाल, वीर सिंह दलाल, महेश तेवतिया, राजेश शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि शामिल हैं। बसपा नेता फेक बोर्ड के तेवतिया की डिग्री को शीर्ष भाजपा नेताओं तक पहुंचा कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: