फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फरीदाबाद इकाई ने महावीर पब्लिक हाई स्कूल के साथ मिलकर चाइनीज सामानों के विरोध में रैली निकाली, जिसमें विद्यार्थियों ने इस बार पटाखे ना चलाने का संदेश दिया और खुद भी पटाखे ना जलाने का संकल्प लिया।
महावीर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने कुसुम कपिला ने कहा चीन का पाकिस्तान को साथ देना बहुत गलत है, चीन के विरोध में आज भारत का हर नागरिक एक साथ है, उन्होंने कहा कि इस बार चीन की सामग्री का भारत इस्तेमाल नहीं करेगा।
इसके बाद प्रधानाचार्य ने बताया के बच्चों ने फ्रेंड्स कॉलोनी में जागरुकता अभियान के साथ रैली निकाली जिसमें बच्चों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी जिन पर लिखा था पटाखे न चलाकर अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें पटाखे चलाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं चीन के सामान का इस्तेमाल ना करें आदि नारों के साथ बच्चों ने रैली निकाली।
इस मौके पर एबीवीपी के नेहरु कॉलेज मंत्री मोहम्मद इश्तियाक कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश जयप्रकाश सहित स्कूल के कुछ विद्यार्थियों ने भी सहयोग दिया विद्यालय के विद्यार्थियों में रोहित विजय अमन आकाश विपिन हर्षद वरुण के साथ सभी अध्यापकगण भी मौजूद रहे।
Hey, Faridabad is one of the popular city in India. You might be interested check out the list of best schools in Faridabad SchoolWiser
ReplyDelete