Followers

कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने अवैध झुग्गियों को नहीं तोड़ने दिया

latest news of congress leader baljeet kaushik in faridabad
baljeet-kaushik-faridabad-latest-hindi-news

फरीदाबाद, 27 अक्तुबर: फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व मे सैक्टर-आठ के बाईपास रोड़ पर काली मंदिर के निकट शिव कालोनी की झुग्गी झोंपडी तोडने के विरोध में आज यहां सैक्टर-12 स्थित जिला लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त के नाम जिला राजस्व अधिकारी राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सरला भामोत्रा, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मालवती पांचाल, युवा कांग्रेस नेता गोल्डी बरेजा, हरीलाल गुप्ता व प्रधान आईटी सैल सचिन शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गत 23 अक्तुबर को प्रशासन के तोड फोड दस्ते ने शिव कालोनी की झुग्गी झोंपडियों को बिना किसी नोटिस या मुनादी अथवा चेतावनी के तोड़ दिया, बची कूची झुग्गियों को तोडने के लिए आज प्रशासन का तोडफोड दस्ता आया। जिसके चलते ये गरीब लोग सडको पर आ गए हैं।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बलजीत कौशिक ने मौके पर पंहुचकर तोडफोड दस्ते के अधिकारियों से आग्रह करके तोडफोड की कारवाही को एक नवम्बर तक के लिए रूकवा दिया, तत्पश्चात जिला उपायुक्त से इस मामले में विचार विमर्श करके इसका समाधान निकालेंगे। ज्ञापन देने के अवसर पर मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए बलजीत कौशिक ने कहा कि जब से प्रदेश व केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी हैं, लोगो को आये दिन समस्याओं से रूबरू होना पड रहा हैं। भाजपा ने चुनावो से पूर्व लोगो को लोक लुभावन वायदें दिखाकर सत्ता हासिल कर ली लेकिन सरकार बनते ही भाजपा सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा लोगो के सामने आने लगा है। लोगो को भी अब अपनी भूल का अहसास होने लगा हैं कि उन्होने झुठे आश्वसानो के चक्कर मे आकर गरीबों की सच्ची हमदर्द कांग्रेस पार्टी को तो सता से दूर कर दिया और अमीरों की हमदर्द भाजपा को सता सौंप दी। उन्होने कहा कि गरीबों की सच्ची हमदर्द पार्टी केवल कांग्रेस पार्टी ही हैं, क्योंकि पिछले कांग्रेस के शासन में फरीदाबाद में एक भी झुग्गी को टूटने नही दिया गया। भाजपा सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा लोगो के सामने आने लगा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे की उस समय हवा निकलती दिखाई दी जब आज ज्ञापन देने आई महिलाएं अपनी छोटी बच्चियों की उंगली थामे हुए थी। अनेक महिलाओं ने अपने दुधमुंहे बच्चोंं को गोद मे उठाया हुआ था। निश्चय ही उनकी यह दशा भाव-विभोर करने वाली थी। उन्होने कहा कि भाजपा चुनावो के दौरान जनता से किए लुभावने वादों के घोषणापत्र को भूल चुकी हैं। जिससे प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, महिला, छात्र, व्यापारी आदि सभी वर्ग स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहें हैं। हरियाणा में तो यह हालात हैं कि सरकार बसे बसाये लोगो को उजाडने पर आमदा हो रही हैं, प्रदेश में मंहगाई की मार ने गरीबों की दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज कर दिया हैं। लोगो को चुनावो से पहले बताया था कि देश में काला धन वापिस लाया जायेगा सभी लोगो के बैंक खातों पंद्रह-पंद्रह लाख रूपये आयेंगे लेकिन पंद्रह लाख तो दूर मंहगाई से उनके बचत खातों से रहे सहे पैसे भी जाते रहे। 

श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का बसाने का काम किया हैं उजाडने का नही। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने लोगो की रोटी, कपडा और मकान की समस्याओं को हल करने के लिए अनेकों योजनाएं लागू की। जहां कही झुग्गियों को हटाने की मजबूरी रही तो उनके लिए वैकल्पिक निवास की व्यवस्था की गई। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार केवल अमीरों के हितों का संरक्षण करती हैं। भाजपा का भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का वादा भी हवा हो गया हैं।श्री कौशिक ने कहा कि यदि सरकार को किसी जायज वजह से झुग्गियों को हटाना भी पड़ता हैं तो गरीब लोगो के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए न कि उन्हे खुले आसमान के नीचे छोड दिया। ऐसी अमानवीय दशा करने के लिए सरकार दोषी हैं। उन्होने कहा कि यदि सरकार गरीबों को इसी प्रकार सताती रही तो वे सरकार के विरूद्ध आंदोलन छेड देंगे लेकिन गरीबों के हकों पर आंच नही आने देंगे।

इस अवसर पर सर्वश्री रामवृक्ष, हीरादेवी, रमेश बाल्मिकी, नीतू पाल, तुफानपाल, किशोर दास, राकेेश पाल, प्रीतम, कैलाश कुमार, रामकिशोर, सुमनराय, मुंशी लाल, गोपाल, अल्लाऊद्दीन, कदमदास, रामबिलास दास, नूरआलम, राजपति दास, राजीव मंडल, गुलशन, संजीत, शिवनंदन, श्रवण दास, गुलाब, गौतमदास, बैजनाथ, सुरेश दास, बानो देवी, कंचन, अजय मंडल, पंकजदास, सुमन देवी, मीना देवी, परशुराम, कामेश्वर दास, सदाशिव पाल, पूरन सिंह, किशोर पासवान, गायत्री देवी, नारायण चौरसिया, सुमन राय, अजय शर्मा, विनोद, सचिन, शम्भू, मोबिन खान, मुंशी लाल, नागदास, राजकुमार, पप्पू राम, दिनेश दास, कुन्दन मंडल, रमेश, सकलदास, शालीग्राम दास, किशोर दास, मोहन पासवान, रतन, सजन पासवान सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: