Faridabad, 2 September: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि विकास और सुशासन देना सरकार की पहली प्राथमिकता है और केन्द्र व हरियाणा सरकार विकास के सभी कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर है। गुर्जर आज प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के साथ एक नंबर स्थित ऐतिहासिक संतों के गुरूद्वारों से लगभग 12 करोड की लागत से बनने वाली शहर की सीमेंटेड सडकों का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरूद्वारे के संतों सहित प्रधान मनोहर लाल ने मंत्री गुर्जर व सीमा त्रिखा का शॉल भेंट कर स्वागत किया। इन सडक़ों में बडखल क्षेत्र की नम्बर-1, 2, 3, 5 व सैक्टर-21 ए,बी,सी की वह सडक़ें शामिल है, जो बेहद खस्ताहाल थी और आगामी दो महीने में बनकर तैयार हो जायेंगी।
इस मौके पर मंत्री गुर्जर ने कहा कि बहुत जल्द ही सौ करोड़ रूपए की धनराशि बडखल विधानसभा क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए मंजूरी ले ली जायेगी। इसके अतिरिक्त सौ करोड़ रूपए की राशि से नीलम-बाटा वाली एक सडक का निर्माण किया जाएगा, जो कि बाटा चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक जाएगी। इसके बाद शहर की तस्वीर ही बदल जाएगी। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा कहा कि पहली बार देश व प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेक नियत से काम कर रहे हैं। इन दोनों सरकारों पर इनका कट्टर से कट्टर विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने विकास रैली में बडख़ल क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 350 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की घोषणा की थी। जिसको लेकर आज पूरे बडख़ल क्षेत्र में विकास की हवा बह रही है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री व संसदीय सचिव ने पिछले वर्ष दशहरा ग्राऊण्ड में पटाखों में लगी आग के दुकान मालिकों को उनके नुकसान के लिए चैक भी वितरित किए।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, संतों के गुरूद्वारे के प्रधान मनोहर लाल, नगर निगम के संयुक्तायुक्त कालीरमण, कार्यकारी अभियन्ता एसके अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। गुलशन भाटिया, बिसम्बर भाटिया, नवीन भाटिया, राजकुमार वोहरा, मोहन सिंह भाटिया, अमित आहुजा, हरजीत सिंह, अनीता शर्मा, संदीप कौर, किरण सौरोत, रमण जेटली तथा कमल खत्री के अलावा आसपास के गुरूद्वारों के संत व मन्दिरों के पुजारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: