Faridabad, 2 September: फरीदाबाद नगर निगम अभी कम से कम तीन माह और प्रशासक के हवाले रहेगा। पिछले करीब 15 माह से निगम में प्रशासक नियुक्त किया हुआ है। यह पहला मौका होगा जब निगम के चुनावों में इतनी देरी हुई है। सरकार द्वारा वार्डबंदी के कार्य में बरती गई ढिलाई की वजह से यह निगम डेढ़ वर्ष से भी ज्यादा समय तक बिना प्रतिनिधियों के रह सकता है। अब दिवाली के बाद निगम के चुनाव हो सकते हैं।
डाक्टर दिलीप सिंह हरियाणा चुनाव आयुक्त के अनुसार फरीदाबाद में वार्डबंदी पूरी हो चुकी है, और मतदाता सूची पर काम चल रहा है। 10 अक्तूबर तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके बाद कभी भी निगम के चुनाव घोषित किए जा सकते हैं। वहीं शहरी स्थानीय निकाय विभाग अभी तक गुड़गांव में वार्डबंदी ही पूरी नहीं कर सकता है। राज्य चुनाव आयोग ने इसमें तेजी लाने के लिए सरकार को पत्र भी लिख दिया है।
स्थानीय नेताओं की माने तो उनका इरादा अक्टूबर के आख़िरी हफ्ते तक चुनाव कराने का है जबकि विपक्षी नेता चाहते हैं कि वार्डबंदी निष्पक्ष करवाई जाए और कल बंद कमरे में हुई ड्रा प्रक्रिया भी निष्पक्ष नहीं कराइ गयी है।
Post A Comment:
0 comments: