Followers

सपना का बचना मुस्किल, हरियाणा के करोड़ों लोग चिंतित, देखिये उनके सुपरहिट VIDEO

sapna, sapna latest news, haryana singer sapna condition, sapna death news, sapna suicide news
sapna-chaudhary-situation-critical-sapna-suparhit-video-youtube

Faridabad, 5 September: मशहूर गायिका और डांसर सपना चौधरी की हालात और नाजुक बताई जा रही है। नजफगढ़ दिल्ली की अस्पताल में सपना अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। कल सुबह सपना के जहर खाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ कुछ देर बाद डाक्टरों ने उनके शरीर से जहर निकाल दिया था और बहत्तर घंटे तक कुछ भी कहने से मना कर दिया था। 

सपना चौधरी कई बार विवादों में फंस चुकी हैं लेकिन हाल में गुड़गांव में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया क्यू कि सपना ने जातीय टिप्पड़ी अपने एक गाने में की थी जिसके बाद विवाद और बढ़ गया और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया और उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू हो गयी। 

सपना ने सुसाइड से पहले छे पेज का एक लेटर लिखा था जिसमे जात नेता सतपाल तंवर के साथ कुछ और लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया था। सपना की जान पर आफ़त आयी देखकर हरियाणा एक करोड़ों युवाओं की जान पर भी आफत आ गयी है, सपना चौधरी ने अपनी कलाकारी और अदा से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना रखा था

देखें सपना चौधरी के सुपरहिट वीडियो









सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Haryana

Post A Comment:

0 comments: