Followers

लोग सोचकर परेशान, कितने राशन कार्ड बनवाये होंगे AAP ने अबतक

sandeep kumar sex scandal, apa leader sandeep kumar, delhi aap, aam aadmi party,
sandeep kumar sex scanda latest news

New Delhi, 6 September: राशन कार्ड बनवानी का लालच देकर एक महिला की आबरू के साथ खेलने की खबर से सोशल मीडिया पर ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की जमकर खिंचाई हो रही है, इससे पहले भी भी आम आदमी पार्टी के विधायकों पर महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप लगते थे लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री उन आरोपों को मोदी और बीजेपी की साजिश बताकर अपने विधायकों को बचा लेते थे लेकिन हाल ही में संदीप कुमार की सेक्स सीडी ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को गलत साबित कर दिया साथ ही केजरीवाल को भी शर्मशार कर दिया, जिसकी वजह से मजबूरीवश उन्हें अपने मंत्री को पद से हटाना पड़ा।

जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ और पता चला कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने राशन कार्ड बनवाने के लालच देकर महिला के साथ गलत काम किया है तो सोशल मीडिया पर केजरीवाल और संदीप कुमार की जमकर खिंचाई होने लगी, लोग उनसे सवाल पूछने लगे कि ना जाने संदीप कुमार जैसे लोगों ने कितनी महिलाओं का राशन कार्ड बनवाया है, उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है और उसकी वीडियो बनाकर उनका भविष्य बर्बाद करने या उन्हें जीवन भर ब्लैकमेल करने का घृणित प्रयास किया है।

आज संदीप कुमार को रोहिणी की कोर्ट ने तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया, तीन दिन में पुलिस किसी भी तरीके से उनसे पूरा सच उगलवाने का प्रयास करेगी, संदीप कुमार के बाद उनके पूर्व सचिव प्रवीण कुमार को भी पुलिस ने गिरह्तार कर लिया है, संदीप कुमार ने उनपर आरोप लगाया था कि उन्होंने संदीप कुमार के वीडियो से यह क्लिप चोरी की थी और 20 लाख रुपये मांगकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी।

सूत्रों से यह भी पता चला है कि संदीप कुमार ने यह वीडियो जानबूझकर खुद ही बनाया था, बाद में यह वीडियो प्रवीण के हाथ लग गया और संदीप कुमार की पोल खुल गयी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: