फरीदाबाद, 5 सितम्बर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मबीर भड़ाना ने रविवार को सैनिक कॉलोनी में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। सैनिक कॉलोनी के सैंकड़ों लोगों ने इस मौके पर अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया और सैनिक कॉलोनी को नगर निगम में मिलाए जाने की मांग प्रमुखता से रखी। लोगों ने बड़े दुखी मन से क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा एवं सैनिक सोसायटी के कार्यकलापों का भी बखान किया और बताया कि किस प्रकार से सैनिक सोसायटी एवं विधायिका द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सैनिक कॉलोनी में पीने के साफ पानी की व्यवस्था न होने, सीवरेज व बरसाती पानी की निकासी, टूटी हुई सड़कों को बनवाना आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने जीतने के बाद वायदा किया था कि वो सैनिक कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करवाएंगी, मगर जीतने के बाद से ही वो अपने घर में बैठी हैं और आज तक कॉलोनी के लोगों का हाल पूछने नहीं आई हैं। लोगों ने कहा कि वो इस कदर दुखी हैं कि अगर विधायिका उनकी कॉलोनी में आई तो वो उनका घेराव करेंगे।
इस मौके पर ‘आप’ नेता धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि सैनिक कॉलोनी की समस्याओं को लेकर वो निगम कमिश्नर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री से मिलेंगे और एक सर्वे कराकर लोगों की राय जानेंगे कि कितने प्रतिशत लोग नगर निगम में कॉलोनी को शामिल कराने के पक्ष में हैं, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भिजवाई जाएगी। ताकि वो लोगों की राय से अवगत होकर इसे निगम में शामिल कराने का निर्णय लें।
भड़ाना ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सैनिक सोसायटी द्वारा जिस प्रकार से सैनिक कॉलोनी में लूट-खसोट एवं अनियमितताएं बरती जा रही है, उसकी जांच की मांग भी वो मुख्यमंत्री से करेंगे, ताकि लोगों के विकास कार्य हो सकें और सोसायटी के नाम पर की जा रही लूट का पर्दाफाश किया जा सके।
इस मौके पर अनिल अरोड़ा उर्फ राजू, गुरदीप गांधी, कुलबीर भाटिया, कुण्डू जी, अजय चावला, निधि सहगल, अनिल भड़ाना, सीएम भड़ाना, जगदीश भड़ाना, अमरनाथ रावल, भजनलाल, कुलदीप सेठी, आप नेता राजूद्दीन, वरुण ग्रोवर, राजेश भाटिया, सुरेन्द्र भाटिया, खन्ना जी, सतेन्द्र चौधरी एव कृष्ण दत्ता सहित आदि लोग उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: