Faridabad 05 September: भाजपा सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम हो रही है और अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ये कहना है हरियाणा की पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं बल्लबगढ़ की पूर्व विधायिका कुमारी शारदा राठौर का जो आज सुबह बल्लबगढ़ में हुए लूट कांड के बाद मौके पर पहुंचीं थीं।
कुमारी राठौर ने पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए कहा इस लूट के मामले के अपराधी अगर जल्द गिरफ्तार नहीं किये जाएंगे तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा दिन दहाड़े शहर में लूट हो रही है गोलियां बरसाईं जा रहीं हैं जिससे लगता है शहर में पुलिस नाम की कोई चीज ही नहीं है। उन्होंने कहा अपराधी दिन में लूटकर गोलीमार कर फरार हो जाते हैं और पुलिस नाकों पर सोती रहती है।
मालूम हो कि बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में मित्तल ट्रेडिंग कंपनी में आज दुकान खुलते ही मोटरसाइकिल पर छह बदमाश दुकान के अंदर घुस आए और उन्होंने एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दुकानदार अभी कुछ समझ में नहीं पाया था कि यह बदमाश उससे रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। फायरिंग में दुकान पर मौजूद एक ग्राहक को गोली लगने का मामला सामने आया है जिसे उपचार के लिए बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। थैले में पांच लाख रूपये बताये जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: