फरीदाबाद, 22 अगस्त। युवा आगाज संगठन ने राष्ट्रहित में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा में संगठन के पदाधिकारियों के साथ युवा बाईक पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। नेहरू कॉलेज से शुरू हुई तिरंगा यात्रा को युवा समाजसेवी नरेश नंबरदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका समापन एनआईटी दशहरा ग्राउंड में हुआ। आयोजकों ने मुख्यअतिथि को स्मृति स्वरूप पौधा भेंट किया।
युवा आगाज संगठन संयोजक जसवंत पंवार के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा नेहरू कॉलेज से शुरू होकर, मैगपाई चौक, ओल्ड फरीदाबाद चौक से अंडर पास होते हुए रेलवे रोड़, भगत सिंह चौक से होते हुए एनआईटी नंबर 4 से होते हुए बीके चौक होते हुए एनआईटी दशहरा ग्राउंड में संपन्न हुई। यात्रा में शामिल सैंकड़ा युवा बाईक पर सवार हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। तिरंगा यात्रा के संबंध में छात्र नेता अजय डागर ने बताया कि यात्रा का उदेश्य शिक्षित युवाओं को देशभक्ति का पाठा पढाना है। राष्ट्रहित में आज का युवा अपना पूर्णरूप से सहयोग करे।
युवा समाजसेवी नरेश नंबरदार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है। शिक्षित युवावर्ग ही विकसित भारत की रीढ की हड्डी है। युवा अपने कैरियर के साथ साथ देशहित में भी अपना योगदान दें और राष्ट्रहित के कार्यो में अपनी भागीदारी ज्यादा से ज्यादा करें।
इस तिरंगा यात्रा में मुख्यरूप से जसवंत पंवार, नेता अजय डागर, हर्ष डागर, वेद प्याला, बलजीत सागरपुर, नवीन, देवेंद्र पंवार, सुमित मोहला, दीपक झाडसैंतली, विशाल अत्री, दिनेश रावत, सागरपुर, संजू, दीपक, हरेंद्र डागर, गौरव पंवार, अजय यादव, अमन, विनय, कुलदीप, सुमित, संदीप, मनोज तंवर, दीपक तंवर, राहुल, अतुल, पुष्पेंद्र, हिमांशु, अर्पित, संदीप, राहुल शर्मा, आदित्य, आंनद तंवर सहित सैंकड़ों युवा शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments: